Last Updated:
Rinku Singh News: अलीगढ़ रहने वाले भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह का रिश्ता जल्द राजनीतिक बड़े घराने में जुड़ेगा और उनकी जीवनसाथी सांसद प्रिया सरोज बनने जा रही हैं. इस बारे में तमाम खबरें और चर्चाएं जारी हैं. दोनों के परिजनों ने बताया है कि परिवारों…और पढ़ें
अलीगढ़. भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की चर्चा मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज के साथ सोशल मीडिया व मीडिया हॉउसेस में तेजी से दौड़ रही है. इसी बीच जौनपुर मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के पिता व जौनपुर की केराकत विधानसभा से सपा विधायक तूफानी सरोज की एक ऑडियो वायरल है जिसमें तूफानी सरोज ने बताया है कि वे अलीगढ़ कोर्ट में CJM अपने दामाद से मिलने गुरुवार को आये हुए थे. यहां इस शादी की चर्चा हुई तो वे अपने परिवार के साथ रिंकू की फैमली से मिले थे. रिश्ते को लेकर बातचीत की. इसी बातचीत का ऑडियो में सामने आया है. हालांकि उन्होंने ‘सगाई हो गई है’, इससे फिलहाल इंकार कर दिया है कि ऐसा अभी कुछ नहीं हुआ है.
वहीं, रिंकू और प्रिया की सगाई को लेकर जब रिंकू के पिता खानचंद्र से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया. लेकिन यह जरूर बताया कि उन पर काफी फोन कॉल्स आ रहे हैं. रिंकू ने भी बात करने से मना किया हुआ है. हालांकि यह जरूर बताया कि कुछ लोग मिलने आये थे लेकिन सगाई अभी किसी से नहीं हुई है. वहीं, रिंकू को बचपन से मदद करते आ रहे अर्जुन सिंह फकीरा जो एक एकेडमी चलाते हैं, उन्होंने भी सगाई की कहानी झूठी बताई और कहा कि फिलहाल कोई सगाई नहीं हुई है, लेकिन बातचीत चल रही है.
प्रिया सरोज के पिता बोले- सगाई नहीं हुई है, तारीख आने पर बताएंगे
सांसद प्रिया सरोज के पिता और जौनपुर की केराकत विधानसभा से सपा विधायक तूफानी सरोज ने मीडिया को बताया है कि प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की शादी की बात चल रही है, लेकिन अभी सगाई नहीं हुई है. ये दोनों बीते एक साल से बातचीत कर रहे थे और दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद शादी तय है, लेकिन अभी कोई रस्म नहीं हुई है. दोनों अभी व्यस्त हैं तो सगाई के लिए अभी समय है और परिवार समय आने पर सगाई का दिन निश्चित कर देगा. तूफानी सरोज ने बताया कि कुछ अखबारों और टीवी पर इस संबंध में खबरें आ रही हैं, दोनों बच्चे सहमत हैं और परिवार भी सहमत हैं, अभी तक की बातचीत सार्थक है और आगे जो भी होगा; उसे मीडिया से जरूर साझा किया जाएगा.
Aligarh,Uttar Pradesh
January 18, 2025, 20:32 IST