Last Updated:
नोवाक जोकोविच ने अपनी जीत के बाद पोस्ट-मैच टीवी इंटरव्यू करने से इनकार कर दिया. उन्होंने यह कदम ऑस्ट्रेलिया के एक चैनल 9 के खिलाफ उठाया.
नई दिल्ली. नोवाक जोकोविच ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी जीत के बाद पोस्ट-मैच टीवी इंटरव्यू करने से इनकार कर दिया. उन्होंने यह कदम ऑस्ट्रेलिया के एक चैनल 9 के एक कर्मचारी द्वारा ऑन-एयर की गई टिप्पणियों के विरोध में उठाया. जोकोविच ने कहा कि वह चैनल और उसके कर्मचारी टोनी जोन्स से माफी की मांग कर रहे हैं. जिन्होंने जोकोविच को ओवररेटेड कहा था.
जिरी लेहेका को तीन सेटों में हराकर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के बाद, जोकोविच से उम्मीद की जा रही थी कि वह पूर्व खिलाड़ी जिम कूरियर से टीवी पर बात करेंगे. इसके बजाय जोकोविच ने खुद माइक संभाला और भीड़ से कहा, “आज यहां आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं आपकी उपस्थिति और समर्थन की सराहना करता हूं. अगले राउंड में मिलते हैं. बहुत-बहुत धन्यवाद.”
Champions Trophy: सुरेश रैना को खल रही मोहम्मद सिराज की कमी, कहा- अगर जसप्रीत बुमराह नहीं हो तो…
A few words about what happened on court. pic.twitter.com/jRof2npiwH
— Novak Djokovic (@DjokerNole) January 19, 2025