सलमान खान होस्टेड चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन की शुरुआत 6 अक्टूबर को हुई थी और अब शो अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। आज यानी 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले है, जिसे सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। शो में 18 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। अब आज शो को अपना विनर मिल जाएगा, जो ट्रॉफी के साथ-साथ मोटी रकम भी साथ लेकर जाएगा। बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 9:30 से कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा, जो लगभग ढाई घंटे चलेगा। इसी के साथ शो के इस सीजन के विनर के नाम का भी ऐलान होगा।