Last Updated:
बोर्ड परीक्षा में केमेस्ट्री के विद्यार्थी अक्सर परीक्षा में अच्छे नंबर लाने को लेकर परेशान होते हैं, लेकिन अब उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए विषय के विशेषज्ञ ने टिप्स दिए हैं.
परीक्षा की तैयारियां करतें विद्यार्थी
अमेठी: बोर्ड परीक्षा का जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे अलग-अलग विषयों के विद्यार्थियों की धड़कनें बढ़ रही है. बोर्ड परीक्षा में केमेस्ट्री के विद्यार्थी अक्सर परीक्षा में अच्छे नंबर लाने को लेकर परेशान होते हैं, लेकिन अब उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए विषय के विशेषज्ञ ने टिप्स दिए हैं. इन टिप्स को फॉलो कर आप अच्छे नंबर ला सकते हैं.
केमिस्ट्री विषय में किन बातों को रखना है ध्यान
केमिस्ट्री विषय में हमें बिल्कुल तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह बिल्कुल तनाव वाला विषय नहीं है. यह बहुत ही सामान्य विषय है. एक्सपर्ट बताते हैं कि केमिस्ट्री विषय में तनाव लेने की बजाय अपने शिक्षक के संपर्क में लगातार रहना चाहिए. इसके साथ ही पुराने सवालों को हल करके उसे भी रखना चाहिए. नए सिलेबस की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि परीक्षा में बाहर से कुछ नहीं आता है. सिलेबस से ही सारे सवाल आते हैं.
तनाव से रहें दूर
परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि तनाव के कारण हम किसी ने किसी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं और फिर हमें परीक्षा में मन नहीं लगता और इस वजह से हम अपने पेपर खराब कर देते हैं. इस लिए हमें तनाव लेने की आवश्यकता नहीं है तनाव से दूर रहने के लिए नियमित व्यायाम करने के साथ समय से नींद लेने की आवश्यकता है.
पढ़ाई का एक नियमित समय बनाएं
एक्सपर्ट पवन कुमार बताते हैं कि केमिस्ट्री विषय में यदि किसी भी विद्यार्थी को समस्या है तो वह संपर्क कर सकता है. विद्यार्थी अपने टीचर से हमेशा संपर्क में रहें और लगातार पढ़ाई करने से बचें. पढ़ाई का एक नियमित समय बनाएं और इस समय पर ही पढ़ाई करें. इस टिप्स से अच्छे नंबर आएंगे और आप टॉप कर सकते हैं.
Amethi,Lucknow,Uttar Pradesh
January 18, 2025, 16:28 IST