नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया। AAP सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर आरोप लगाया है। सूत्रों के मुताबिक लोकल लोगों से भी प्रवेश वर्मा के गुंडों की झड़प हुई थी। स्थानीय लोगों ने भाजपा के गुंडों को भगाया।
देखें वीडियो
आप ने किया ट्वीट
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया और लिखा कि डर के डर से बौखलाई भाजपा ने अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल जी पर हमला। भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।