Last Updated:
Emergency X Azad Box Office Collection Day 1: अजय देवगन, राशा थडानी और अमान देवगन स्टारर ‘आजाद’ और कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ के बीच मुकाबला देखने को मिला. कंगना की फिल्म की क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले.
मुंबई. Emergency X Azad Box Office Collection Day 1: कंगना रनौत की मच अवटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ तमाम विरोधों के बाद फाइनली रिलीज हो गई. कंगना की इमरजेंसी के साथ ही राशा थडानी और अमान देवगन की डेब्यू आजाद भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. फिल्म में अजय देवगन और डायना पेंटी भी हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर ऑडियंस के बीच काफी बज बना हुआ है. पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किसने ज्यादा कमाई की आइए जानते हैं. बता दें, कंगना की फिल्म का पंजाब में काफी विरोध और कई सिनेमाघरों के मालिकों फिल्म की स्क्रीनिंग करने से मना कर दिया.
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को पंजाब में थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (एसजीपीसी) ने पंजाब में ‘इमरजेंसी’ के बैन की मांग की थी. इसके लिए एसजीपीसी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा था. लेकिन सरकार ने बैन की मांग को रिजेक्ट कर दिया. फिर भी फिल्म का विरोध हुआ.
‘इमरजेंसी’ को कंगना रनौत ने ही डायरेक्ट किया है. इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन जैसे प्रतिभाशाली कलाकार है. पंजाब में विरोध के बाद भी फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 2.35 करोड़ रुपए का अनुमानित कलेक्शन किया है. ‘गेम चेंजर’ और ‘फतेह’ के बॉक्स ऑफिस पर रहते हुए, फिल्म का कलेक्शन ठीक माना जा सकता है.
वहीं, राशा थडानी और अमान देवगन स्टारर ‘आजाद’ ने भी ठीक-ठाक शुरुआत की है. इसने पहले दिन 1.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. राशा को फिल्म में काफी पसंद किया, हालांकि क्रिटिक्स से फिल्म को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. वहीं, कंगना की हर तरफ तारीफ हो रही है. उनके डायरेक्शन और अदाकारी दोनों को सराहा जा रहा है.
Mumbai,Maharashtra
January 18, 2025, 09:18 IST