Last Updated:
सोशल मीडिया पर अचानक ही साध्वी हर्षा की चर्चा होने लगी. महाकुंभ में आई सबसे खूबसूरत साध्वी का टैग मिलने के बाद लोग उनकी पर्सनल लाइफ में काफी इंट्रेस्ट लेने लगे.
ये भारत है. यहां एक ही पल में लोग किसी को सिर आंखों पर बिठा लेते हैं तो अगले ही पल उसे नफरत भी ऐसी देते हैं कि बर्दाश्त से परे हो जाता है. महाकुंभ में आए कई साधुओं की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. कोई अपने कड़े तप और तेजस्वी व्यक्तित्व की वजह से चर्चा में है तो कोई अपने अजीबोगरीब प्रण की वजह से. महाकुंभ शुरू होते ही जिस साध्वी की सबसे अधिक चर्चा होने लगी, वो थी हर्षा. इस साध्वी की तस्वीरें वायरल हुई तो लोग उनके पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट तक जा पहुंचे.
हर्षा को लेकर कई तरह की स्टोरीज सोशल मीडिया पर आने लगी. कसी का कहना था कि उन्होंने सांसारिक जीवन त्याग दिया है तो कोई कहने लगा कि ये सब मात्र पब्लिसिटी स्टंट है. हालांकि, जब मामले ने तूल पकड़ा, तब हर्षा ने खुद अपनी सच्चाई का खंडन किया. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि उन्हें काफी पहले से ही सनातन धर्म में इंट्रेस्ट रहा है. इस बार महाकुंभ के जरिये वो ईश्वर की भक्ति करना चाहती थी. लेकिन लोगों की वजह से अब उन्होंने महाकुंभ से लौटने का फैसला किया है. इस बीच सोशल मीडिया पर हर्षा की जटाओं का वीडियो वायरल हो रहा है.
क्या है इन जटाओं का राज?
हर्षा को जब महाकुंभ में देखा गया तो उनकी जटाओं की खूब चर्चा हुई. इतनी खूबसूरत साध्वी के जटाओं को देख लोग मत्रमुग्ध रह गए. लेकिन जब हर्षा के पुराने पोस्ट देखे गए तो पता चला कि ये जटाएं असली नहीं है. इस बात को हर्षा ने भी नहीं झुठलाया. हर्षा ने महाकुंभ आने से पहले एक पार्लर में अपनी इन नकली जटाओं को लगवाया था. अब पार्लर में इन जटाओं को लगवाने के दौरान बनाया गया हर्षा का वीडियो वायरल हो रहा है.