Saif Ali Khan Attack News Live Update: अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास में चाकू से हमला की घटना को 40 घंटे से भी ज्यादा वक्त बीत चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी अबतक इस मामले में मुंबई पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं. करीना कपूर ने मुंबई पुलिस को बताया कि सैफ अकेले ही हमलावर का सामना करते रहे और सभी महिलाओं के आगे ढाल बनकर खड़े रहे. मुंबई पुलिस कई संदिग्धों से पूछताछ तो कर चुकी है लेकिन अबतक किसी को औपचारिक तौर पर अरेस्ट नहीं किया गया है. सैफ अली खान के घर हमले से जुड़े एक संदिग्ध की नई तस्वीर शनिवार को सामने आई. इसमें आरोपी पीले रंग की टीशर्ट में नजर आ रहा है.
पुलिस का मानना है कि वह एक कुख्यात अपराधी हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि क्राइम सीन से निकलने के बाद उसने जांचकर्ताओं को गुमराह करने के लिए अपने कपड़े बदल लिए थे. शुक्रवार को संदिग्ध का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय पुलिस, क्राइम बांच और अपराध खुफिया इकाई की कम से कम दो दर्जन टीमें जुटी हुई थी. सुबह, बांद्रा पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया और उसे पूछताछ के लिए लाया गया, लेकिन पांच घंटे बाद उसे छोड़ भी दिया गया. पुलिस ने पाया कि उसका इस केस से कोई संबंध नहीं पाया गया. वो बस संदिग्ध से थोड़ा मिलता जुलता था.
Sonebhadra Live is a Leading News Portal in Sonebhdara District of Uttar Pradesh. Download Our App from Google Playstore to get Latest News Alerts.
© 2022 Sonebhadra Live News