Last Updated:
महाकुंभ में आईआईटी बाबा से लेकर तमाम बाबाओं के बीच अब बोनट वाले बाबा की चर्चा है. ये नागा साधू लोगों को कार की बोनट पर बैठकर आशीर्वाद दे रहे हैं.
प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ में देश के कोने-कोने से साधू-बाबा शामिल होने आ रहे हैं. इस अवसर पर नागा बाबाओं की फ़ौज भी दिखाई दे रही है. हर नागा बाबा खास कारणों से चर्चा में हैं. ऐसा माना जाता है कि नागा साधू सिर्फ महाकुंभ के दौरान ही बाहर आते हैं. इसके बाद वो गुप्त स्थान पर चले जाते हैं. इस कारण ही इन्हें सिर्फ कुंभ के दौरान देखा जाता है.
महाकुंभ 2025 में नजर आ रहे ज्यादातर नागा साधू अब एडवांस दिखाई दे रहे हैं. सबके हाथों में आपको मोबाइल नजर आ जाएगा. ये नागा बाबा सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. कई नागा बाबाओं की कहानी आपने सुनी होगी लेकिन अब सोशल मीडिया पर बोनट वाले बाबा की चर्चा हो रही है. ये नागा बाबा कार की बोनट पर बैठकर लोगों को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं.
बाबाओं के अंदाज निराले
प्रयागराज में लगे इस महाकुंभ को बेहद ख़ास बताया जा रहा है. कई सालों के संयोग के बाद ये महाकुंभ आया है. ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों से कई बाबा संगम में डुबकी लगाने आए हैं. हर बाबा का अंदाज अलग है. किसी ने अपने सिर पर अनाज उगाए हैं तो कोई खड़ा ही है. किसी ने सालों से स्नान नहीं किया है तो कोई लाखों का पैकेज छोड़ बाबा बन गया है. इस बीच भीड़ भी इन बाबाओं के दर्शन के लिए दूर-दूर से आ रही है. महाकुंभ में बोनट वाले बाबा की भी काफी चर्चा हो रही है. ये बाबा कार की बोनट पर बैठकर लोगों को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं.
ये बाबा है सबसे ख़ास
बोनट वाले बाबा लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. बाबा अनूठे अंदाज में लोगों के सिर पर मोर पंख रखकर उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. बोनट पर ही बैठे दूसरे नागा सन्यासी श्रद्धालुओं को भस्म लगाते नजर आ रहे हैं. बाबा को देखने और उनका आशीर्वाद लेने वालों की भीड़ लगी हुई है. बता दें कि बोनट बाबा ने अपने दोनों हाथों और दोनों पैरों में कई घड़ियां पहन रखी हैं, इस कारण कई लोग उन्हें टाइम बाबा भी बुला रहे हैं. बाबा का कहना है कि यह भक्तों की दी हुई घड़ियां है, जिसे वह पहन लेते हैं. उनका कहना है कि भक्त उन्हें भेंट स्वरूप जो भी दे जाते हैं उसे वह स्वीकार कर भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. बता दें कि बोनट बाबा अखाड़ा नगर के त्रिवेणी रोड पर महानिर्वाणी अखाड़े की छावनी के बाहर कार की बोनट पर बैठते हैं, जहां वो लोगों को आशीर्वाद देते हैं.
January 18, 2025, 12:13 IST