Last Updated:
राष्ट्रपति भवन में भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कई एथलीट्स को प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया. हरमनप्रीत के अलावा मनु भाकर समेत कई और एथलीट को भी यह अवॉर्ड मिला.
नई दिल्ली. भारत की मेंस हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिला. हरमन के अलावा मनु भाकर समेत कई और एथलीट को भी यह मिला. हरमनप्रीत ने साल 2024 पेरिस में ओलंपिक में भारतीय मेंस टीम को लगातार दूसरी बार ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है क्योंकि यह अवॉर्ड महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर है.
हरमन ने कहा, “राष्ट्रपति भवन में माननीय राष्ट्रपति से प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त करना एक अविस्मरणीय क्षण है. महान हॉकी खिलाड़ी के नाम पर पुरस्कार पाना एक सपना सच होने जैसा है. यह पुरस्कार टीम, फैंस, मेरे परिवार और भारतीय हॉकी के लिए है.”
An unforgettable moment at the Rashtrapati Bhavan, receiving the prestigious Major Dhyan Chand Khel Ratna Award from the Honourable President of India. To be honoured with an award named after the greatest hockey legend is a dream come true. This one is for the team, the fans, my… pic.twitter.com/vh2y5QNnxE
— Harmanpreet Singh (@13harmanpreet) January 17, 2025