Last Updated:
Etah Latest News: एटा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में बिजली तार चोरी करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सात शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
रिपोर्ट: रविकांत शर्मा
एटा. यूपी के एटा जिले की जैथरा थाना पुलिस ने बिजली के तार चोरी की सिलसिलेवार वारदात को अंजाम देने वाले सात शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. एटा पुलिस ने गिरफ्तार चोरों के पास से साढ़े छः कुंतल चोरी किया हुआ. विद्युत तार और एक लाख पच्चीस हजार रूपये नकद बरामद किए हैं. एटा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम देते हुए घटना में चोरी की दो घटनाओं में शामिल सात चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करते हुए चोरी की वारदात में प्रयुक्त मैक्स पिकअप कार को भी बरामद कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, अज्ञात चोरों ने मंगलवार को जसरथपुर थाना क्षेत्र और बुधवार को जैथरा थाना क्षेत्र में डाली जा रही हाइटेंशन विद्युत लाइन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सिलसिलेवार तरीके से अज्ञात चोरों ने दो थाना क्षेत्रों में भारी मात्रा में विद्युत तार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी की बड़ी घटना होने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरोध एफआईआर पंजीकृत करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
अचानक बैंक पहुंचा शख्स, बोला- खाते का बैंलेस देखना, अकाउंट खोलते ही मची भागमभाग
घटना की गम्भीरता समझते हुए एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने तत्काल चोरी की वारदात के खुलासे लिए स्वाट टीम, सर्विलांस और जैथरा थाना पुलिस और जसरथ पुर थाना पुलिस की टीमों को लगाया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दविश मारते हुए प्रकाश में आए सात चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि इन बदमाशों का संगठित गिरोह है और कबाड़ का काम करने की आड़ में सुनियोजित ढंग से चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम करते हैं. गिरफ्तार चोरों का आपराधिक इतिहास भी दर्ज है.
एटा पुलिस ने गौरव पुत्र सप्पू निवासी बैंगल पुर थाना कंपिल, विष्णु पुत्र जवाहर लाल धनीपुर अलीगढ़, रोहित पुत्र विजयपाल निवासी थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी, शिव कुमार पुत्र प्यारेलाल नेहरूनगर जैथरा, जितेंद्र पुत्र दिनेश चंद्र निवासी जैथरा, शाकिर पुत्र साबिर निवासी भुजपुरा अलीगढ़, अमन कुमार पुत्र रविलाल निवासी कुर्रा मैनपुरी को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने बताया कि एटा पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए सात शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साढ़े छः कुंतल सिल्वर का विद्युत तार जिसकी कीमत लाखों रुपए में है और बरामद किया गया है. चोरी के प्रयुक्त मैक्स पिकअप कार बरामद की गई है. बदमाशों के पास से एक लाख पच्चीस हजार रूपये बिक्री किए हुए तार की रकम को बरामद किया गया है. गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मियों में थाना प्रभारी शंभूनाथ, उप निरीक्षक दया शंकर सिंह, उप निरीक्षक संदीप राणा, हेड कांस्टेबल विजय, कांस्टेबल मोहित, थाना प्रभारी जसरथपुर ओ पी सिंह, सर्विलांस और स्वाट टीम शामिल रहे हैं.
Etah,Etah,Uttar Pradesh
January 18, 2025, 02:01 IST