Last Updated:
Saharanpur Latest News : नगर निगम की इस अंतिम चेतावनी से दुकानदारों में मची खलबली. कर रहे रहम की अपील.
52 साल से चल रही इस कपड़ा मार्केट को जल्द हटाने जा रहा नगर निगम
सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर में करीब 52 साल से लग रही तिब्बत मार्केट को खत्म करने की तैयारी है. यहां करीब 60 दुकानें हैं. नगर निगम ने दिसंबर में नोटिस जारी कर सात दिन के अंदर मार्केट खाली करने का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद दुकानदारों ने अपने कागजात जमा करने की बात कही थी. अब नगर निगम ने तीन दिन में पूरी मार्केट को वहां से हटाने की चेतावनी देते हुए कार्रवाई करने की बात कही है. नगर निगम की इस अंतिम चेतावनी से दुकानदारों में खलबली मची है.
न्यू सुपर और तिब्बती मार्केट महानगर की पुरानी बाजार है, जिसमें कभी 90 फीसदी तिब्बती लोग कपड़ा बेचते थे. हालांकि समय के साथ यहां तिब्बतियों की संख्या कम होती चली गई. वर्तमान में 60 से अधिक दुकानदार हैं जिन्होंने यहां दुकानें लगाई हुई हैं. नगर निगम ने इन दुकानों को अवैध कब्जा मानते हुए नोटिस जारी किया है. निगम ने नोटिस में ये भी जवाब मांगा है कि मार्केट बनाने की अनुमति किसने दी और उसका क्या प्रमाण है. अगर तीन दिन में कोई दुकानदार प्रमाण नहीं देगा तो उसे कब्जा छोड़ना होगा, अन्यथा नगर निगम अपने तरीके से कब्जा हटवाएगा.
दिखा रहे ट्रैक्स की रसीद
तिब्बती कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष नौशाद सिद्दीकी ने लोकल 18 को बताया कि इस मार्केट से 60 दुकानदार अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं. नगर निगम की ओर से मांगे गए डॉक्यूमेंट उन्होंने जमा कर दिए हैं. उम्मीद है कि निगम उनकी मजबूरी को समझेगा. सिद्दीकी का कहना है कि वे लंबे समय से नगर निगम को टैक्स भी देते आ रहे हैं. उनके पास टैक्स की सभी रसीदें हैं.
Saharanpur,Uttar Pradesh
January 17, 2025, 23:46 IST