Last Updated:
IIT Baba Mahakumbh News: आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह महाकुंभ से लापता हो गए हैं. उनके गुरु ने बताया कि वे कहां गए हैं.
महाकुंभ में सबसे ज्यादा चर्चा में आए IIT बाबा आईआईटी बाबा अभय सिंह अचानक विलुप्त हो गए हैं. उन्होंने संगम नगरी छोड़ दी है. बाबा कहां गए, इसके बारे में उनके गुरु ने कुछ जानकारी दी है. माना जा रहा है कि वे भ्रमण पर निकल गए हैं. साथ के संतों का कहना है कि लोग उन्हें परेशान कर रहे थे, इसलिए उनका उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा था. इसलिए वे संगमनगरी छोड़कर चले गए.
आईआईटी बाबा जूना अखाड़े में के मड़ी आश्रम शिवर में रह रहे थे. वहां मीडिया और उनसे मिलने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहता था. सूत्रों का ये भी कहना है कि परिवार उन पर घर लौटने का दबाव बना रहा है, इस वजह से वे किसी अज्ञात स्थान पर चले गए हैं. लेकिन असली बात उनके साथ के संतों और गुरुओं ने बताई. एक संत ने कहा, मीडिया अटेंशन मिलने की वजह से वे काफी परेशान हो गए थे. इसलिए मुख्य गुरु ने उन्हें यह स्थान छोड़कर भ्रमण पर निकल जाने को कहा. तब से वे लापता हैं.
गुरु ने भेजा संदेश
एक संत ने कहा कि गुरु ने उन्हें एक संदेश भेजा और कहा कि आप ज्यादा वायरल हो रहे हैं. इससे आपका ध्यान भटक रहा है. इसलिए आप भ्रमण पर चले जाइए. इसी के बाद गुरुवार को शाम 7 बजे वे शिविर छोड़कर चले गए. हालांकि, सुबह वे फिर वापस आए थे क्योंकि उनका कुछ समान रह गया था. उसके बाद वे तुरंत चले गए. साथ के संतों ने कहा कि जब उनकी बुद्धि ने काम करना बंद कर दिया, तो उन्होंने लोगों को गुरु मानना भी बंद कर दिया था.
आईआईटी बाबा आखिर गए कहां, पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक कर ये वीडियो देखें..
गुरु ने क्या बताया
आईआईटी बाबा के गुरु ने कहा, वे 40 दिन पहले काशी में अस्सी घाट के पास मुझसे मिले थे. उन्हें देखने के बाद मुझे लगा कि उनके अंदर जिज्ञासा है. उस जिज्ञासा को शांत करने के लिए मैं उन्हें अपने साथ ले आया. उसने मुझसे कहा कि क्या मैं बाहर की दुनिया देख सकता हूं. अदृश्य दुनिया देख सकता हूं. फिर वहीं एक छोटा सा कमरा लेकर हम रहने लगे. अभी कुंभ में वे मेरे साथ आए. फिर ऐसी स्थिति बन गई कि जूना अखाड़ा के गुरु को उन्हें भ्रमण पर भेजना पड़ा. अभय ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग ब्रांच में बीटेक किया है. कनाडा में वह 36 लाख सालाना पैकेज की नौकरी कर रहे थे. इसके बाद भारत लौटे और घरवालों को बिना कुछ बताए अचानक गायब हो गए.
Allahabad,Allahabad,Uttar Pradesh
January 17, 2025, 23:25 IST