Last Updated:
Latest Ayurvedic medicine : बच्चों के समस्त रोगों में लाभदायक. अपने आप में संपूर्ण चिकित्सा.
जलेबी का गोंद
बागपत. शरीर को व्याधियों से बचाना ही सबसे बड़ा लक्ष्य है. अगर ये लक्ष्य नहीं है तो होना चाहिेए क्योंकि एक उम्र के बाद सेहतमंद शरीर ही सबसे बड़ा खजाना है. ऐसे में अगर कुछ तरीके फॉलों करके अस्पतालों के चक्कर लगाने से बचा जा सकता है तो ऐसा क्यों न किया जाए. सेहतमंद शरीर के लिए आयुर्वेद सदियों से रामबाण इलाज रहा है. आयुर्वेद में एक गोंद की बड़ी मान्यता है, जिसके कई चौंकाने वाले फायदे देखने को मिलते हैं.
‘जलेबी का गोंद’ नाम से मशहूर ये गोंद चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका इस्तेमाल करने से शरीर पर चौंकाने वाले फायदे होते हैं. ये गोंद बच्चों से लेकर बड़ों और बुजुर्गों तक को तेजी से फायदा पहुंचाने वाली औषधि है. इसके इस्तेमाल से पाचन तंत्र मजबूत होता है और शरीर को ताकत मिलती है.
रखें इसका ध्यान
लोकल 18 से बात करते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरफराज अहमद कहते हैं कि जलेबी की गोंद के इस्तेमाल से पाचन शक्ति दुरुस्त होती है. ये गोंद पेट की गंभीर से गंभीर समस्याओं को भी ठीक करने में सक्षम है. इसके इस्तेमाल से शरीर में ताकत बढ़ती है और इसका इस्तेमाल बच्चों के लिए चमत्कारी साबित होता है. ये बच्चों के समस्त रोगों में लाभदायक है. जलेबी गोंद नाक के रास्ते आने वाले खून को भी रोकने का काम करता है. अपने आप में ये संपूर्ण चिकित्सा है. हालांकि ये एक चमत्कारी औषधि है लेकिन इसका इस्तेमाल जरूरी मात्रा में ही करना चाहिए.
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरफराज के अनुसार, जलेबी की गोंद का इस्तेमाल शरीर पर आंतरिक और बाहरी रूप से किया जाता है. इसका लेप बनाकर भी शरीर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका चूर्ण दूध और पानी के साथ भी पीया जा सकता है. हालांकि इसका इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख में करना चाहिए.
Baghpat,Uttar Pradesh
January 17, 2025, 19:50 IST