Last Updated:
पीवी सिंधु इंडिया ओपन 2025 (India Open 2025) के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचने से चूक गई. उन्हें क्वार्टरफाइनल मैच में इंडोनेशिया की जीएम टुनजुंग से हार का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली. पीवी सिंधु इंडिया ओपन 2025 (India Open 2025) के सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचने से चूक गई. उन्हें क्वार्टरफाइनल मैच में इंडोनेशिया की जीएम टुनजुंग से हार का सामना करना पड़ा. शुरुआत से ही जीएम पीवी सिंधु पर हावी नजर आ रही थी. खेल शुरू होने के कुछ सेकेंड बाद ही टुनजुंग ने 5 अंक हासिल कर लिए थे. पहले गेम के बाद स्कोर 21-9 पर खत्म हुआ था.
दूसरे गेम में पीवी सिंधु ने कमाल की वापसी की और स्कोर 21-19 पर खत्म हुआ. तीसरे सेट में भी सिंधु अच्छे फॉर्म में थीं. लेकिन वह उस तरीके का लय नहीं दिखा सकी और यह मैच हार गई. तीसरे गेम के बाद स्कोर 21-17 पर खत्म हुआ था.
इससे पहले पीवी ने क्वार्टरफाइनल मैच में जापान की प्लेयर को 45 मिनट में हराया था. सिंधु ने गुरुवार को हुए मैच में जापानी खिलाड़ी पर 21-15, 21-13 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही उन्होंने क्वार्टरफाइनल में एंट्री की थी. हालांकि, अब सिंधु सेमीफाइनल में हार गई है. भारतीय फैंस की नजर किरण जॉर्ज पर थी. लेकिन वो भी क्वार्टरफाइनल में हार गए. उन्हें पहले गेम में 13-19 और दूसरे गेम में 19-21 से हार का सामना करना पड़ा.
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने शुक्रवार को इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई. 2022 के चैंपियन सात्विक और चिराग ने कोरियाई जोड़ी जिन योंग और कांग मिन ह्युक को 41 मिनट में 21-10, 21-17 से हरा दिया.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 17, 2025, 18:56 IST