Last Updated:
Emergency Public Review: आखिरकार आज फिल्म “इमरजेंसी” दर्शकों के बीच आ गई. पटना के सभी सिनेमाघरों में इस फिल्म को दिखाया जा रहा है. फिल्म देखकर निकल रहे लोग आखिरी सीन को देख थोड़ा भावुक नजर आएं, लेकिन फिल्म में कंगना की एक्टिंग देख गदगद…और पढ़ें
कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी पर पब्लिक ओपिनियन पटना
पटना:- कंगना रनौत की फिल्म “इमरजेंसी” आज यानी 17 जनवरी को रिलीज हो गई है. इस फिल्म का डायरेक्शन खुद कंगना रनौत ने किया है और इसमें मुख्य भूमिका में भी नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगी इमरजेंसी सहित अन्य घटनाओं पर आधारित है. लंबे समय से यह फिल्म बनकर तैयार थी, लेकिन बार-बार रिलीज की तारीखें बदल रही थी. आखिरकार आज यह फिल्म दर्शकों के बीच है. पटना के सभी सिनेमाघरों में इस फिल्म को दिखाया जा रहा है. फिल्म देखकर निकल रहे लोग आखिरी सीन को देख थोड़ा भावुक नजर आएं, लेकिन फिल्म में कंगना की एक्टिंग देख गदगद हो उठे.
लोगों ने कहा कि कंगना के अलावा इस दमदार रोल को कोई और नहीं निभा सकता. “भूल जाएंगे कि स्क्रीन पर कंगना है…”. फिल्म देख निकल रहे कुंदन ने बताया कि बहुत अच्छी मूवी है. फिल्म देखकर मालूम चला कि इंदिरा गांधी बहुत अच्छी पीएम थी. पावर का नशा जब किसी नेता के ऊपर चढ़ता है, तो वो गलत डिसीजन लेने लगता है. इंदिरा गांधी ने भी इमरजेंसी का एक गलत फैसला लिया था, बाकि कंगना की एक्टिंग माइंडब्लोइंग है. फिल्म देखते समय भूल जाएंगे कि स्क्रीन पर कंगना रनौत है.
लोगों को देखनी चाहिए फिल्म
फिल्म देखकर निकली एक महिला फैन ने लोकल 18 को बताया कि फिल्म बहुत अच्छी है. कंगना की एक्टिंग लाजवाब है. सभी इमोशंस खुलकर बाहर निकलते हैं. आखिरी सीन देखकर थोड़ा इमोशनल हो जायेंगे. सभी लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए. इनके साथ एक और महिला ने कहा कि शानदार फिल्म है. उम्मीद से ज्यादा अच्छी कंगना ने एक्टिंग की है. ऐसा लग रहा था कि खुद इंदिरा गांधी एक्टिंग कर रही हैं.
इंदिरा गांधी का रोल जिसने किया, वो शानदार
77 साल के एक बुजुर्ग विजय कुमार भी फिल्म देखने के लिए आए थे. उन्होंने बताया कि मैंने इमरजेंसी का दौर देखा है. उस समय जो स्थिति थी, वही फिल्म में दिखाई गई है. फिल्म की कहानी और इंदिरा गांधी के कार्यकाल की कहानी बिल्कुल सेम टू सेम है. हालांकि बुजुर्ग विजय कुमार, कंगना रनौत का नाम नहीं जानते हैं. इसके बावजूद भी उन्होंने कहा कि जिस कलाकार ने इंदिरा का रोल निभाया है, वो बहुत अच्छी कलाकार है. किसी और से होगा भी नहीं, एक्टिंग बहुत अच्छी की है.
ये भी पढ़ें:- कॉमन करैत का बाप है ये जहरीला सांप! एक फुफकार से मौत पक्की, अंधेरा होते ही ढूंढने लगता है शिकार
कंगना जब हाथी पर चढ़ी…
मोहित नाम के एक युवा फैन ने Local 18 को बताया कि फिल्म बहुत अच्छी है. कंगना की एक्टिंग को जितने स्टार दीजिए, कम ही होगा. एक सीन में हाथी पर सवार होकर इंदिरा गांधी एक गांव ने गई हुई थी. वो वाला सीन मुझे बहुत पसंद आया. अब इस सीन में ऐसा क्या खास है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी. इंदिरा गांधी के बारे में ज्यादा नहीं जानता था, लेकिन इस फिल्म को देखकर उनके प्रति मेरे अंदर पॉजिटिव छवि भी बनी और नेगेटिव भी बनी है. इमरजेंसी को छोड़कर उन्होंने सारा काम बहुत अच्छा किया. लेकिन एक गलत निर्णय ले बैठी. बाकि फिल्म में सही दिखाया गया या गलत, यह अब जानकर लोग ही बता सकते हैं.
कई अन्य लोगों ने भी फिल्म की तारीफ की है. कंगना की एक्टिंग के हर कोई दीवाने हो गए. हालांकि कुछ लोगों ने यह भी कहा कि फिल्म बोरिंग है. हालांकि ऐसे गिने चुने ही लोग दिखाई दिए. फिल्म आज रिलीज हुई, लेकिन थिएटर में लोग नहीं पहुंच रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, करीब 50 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली रही. लेकिन जो लोग थिएटर पहुंचे, उन्हें यह फिल्म पसंद आई. उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में दर्शक पहुंचेंगे.
January 17, 2025, 21:08 IST