Last Updated:
IIT Baba, Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में वायरल हो रहे आईआईटियन बाबा की कहानी काफी दिलचस्प है. बाबा के बारे में कई नई नई बातें सामने आ रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई कर चुके यह बाबा कभी कनाडा में…और पढ़ें
IIT Baba, Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में एक आईआईटियन बाबा का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह बाबा खुद बता रहे हैं कि वह कभी आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई कर चुके हैं. वह एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं और उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी, जिसके बाद से वह शांति की तलाश में सबकुछ छोड़ चुके हैं. बाबा का इंटरव्यू वीडियो वायरल होने के बाद उनके बारे में कई बातें सामने आई हैं, जिसमें यह भी पता चला है कि उनकी पढ़ाई-लिखाई कहां से हुई और उन्होंने जेईई परीक्षा में कितनी रैंक हासिल की थी..
IITan Baba Education: हरियाणा में हुई थी शुरुआती पढ़ाई
आईआईटियन बाबा का पूरा नाम अभय सिंह है. वह हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं. वह हरियाणा में जन्मे और पले-बढ़े. इस बाबा का वीडियो वायरल होने के बाद मीडिया ने उनके परिवार से भी बातचीत की, जिसमें इस बाबा के बारे में कई तरह की बातें सामने आईं. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अभय सिंह जब 12वीं में थे, तो उन्हें आईआईटी जेईई परीक्षा के बारे में पता चला, जिसके लिए उन्होंने तैयारी की. इसके लिए उन्होंने दिल्ली में एक कोचिंग भी की.
IIT Bombay Admission, IIT JEE Rank: कब हुआ था आईआईटी में एडमिशन
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आईआईटी बाबा के नाम से प्रसिद्ध अभय सिंह ने जेईई की परीक्षा पास की थी। इस परीक्षा में उन्होंने वर्ष 2008 में ऑल इंडिया रैंकिंग (एआईआर) 731 हासिल की थी, जिसके बाद अभय सिंह का एडमिशन आईआईटी बॉम्बे के बी.टेक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के बैच (2008-2012) में हो गया। इस तरह उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने डिजाइन में मास्टर (एमडेस) की डिग्री की। अभय सिंह ने कुछ समय के लिए एक फोटोग्राफर के रूप में भी काम किया।
IITan Baba Salary: 36 लाख का पैकेज
एक मीडिया इंटरव्यू में अभय सिंह ने यह भी खुलासा किया कि पढ़ाई-लिखाई के बाद वह तीन साल तक कनाडा में रहे। वहां पर उन्होंने नौकरी भी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वहां उनका पैकेज 36 लाख रुपये सालाना था। अभय सिंह के परिवार ने भी मीडिया से बातचीत में इस बात की पुष्टि की थी कि वह पढ़ाई-लिखाई में काफी अच्छे थे और वह कनाडा में नौकरी करते थे।
IITan Become Baba: विज्ञान से आध्यात्म की ओर कैसे?
आईआईटियन बाबा अभय सिंह ने एक मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके जीवन में तब आध्यात्मिक मोड़ आया जब उन्होंने जीवन के अर्थ पर सवाल उठाना शुरू किया और दर्शनशास्त्र में डूब गए. अभय सिंह ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्होंने सत्य की खोज के लिए सुकरात, प्लेटो, और उत्तर आधुनिकता जैसे विषयों को पढ़ना शुरू किया, जिसके बाद उन्हें यह समझ में आया कि अच्छे जीवन के लिए आध्यात्मिकता ही रास्ता है. इसके बाद उन्होंने विज्ञान को छोड़कर आध्यात्म का रास्ता अपना लिया.
ये भी पढ़ें
जिस नौकरी का सपना देखते हैं लोग, किसी का 18 में, किसी का 5 साल में ऊब गया मन
महिला IAS ने लड़ी बेटियों की लड़ाई, महाभारत के ‘कृष्ण’ से हुई थी शादी
January 17, 2025, 17:12 IST