Last Updated:
Sitapur News : सीतापुर में पुलिस की चेकिंग में बड़ा खुलासा हो गया है. यहां जब एक ट्रक को रोका गया तो उसमें 4 युवक बैठे थे. पुलिस ने इनसे जब पूछताछ की तो बड़ा राज खुल गया और इसके बाद पुलिस अपनी पीठ थपथपाती…और पढ़ें
संदीप मिश्रा
सीतापुर. यूपी पुलिस ने बड़ा मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया है कि एक ट्रक में बैठे 4 युवकों ने ही ट्रक चालक को नशीला खाद्य पदार्थ खिलाकर 5 लाख के नमकीन बिस्कुट व नमकीन लूट की थी. पुलिस ने अंतर्जनपदीय चार लुटेरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. यह चारों लुटेरे जनपद लखीमपुर खीरी व हरदोई के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से एक डीसीएम ट्रक भी बरामद की है. यह सफलता पिसावा पुलिस को मिली है. बताते चलें कि 6 जनवरी 25 को जनपद हरदोई के जहानीखेड़ा में पांच लाख की कीमत के नमकीन बिस्कुट व नमकीन लदी हुई ट्रक को बदमाशों ने लूट लिया था. मामले को लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पिसावा थाने मुकदमा दर्ज कराया गया था. वही इस मामले को लेकर पिसावा थाना पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी.
बताते हैं कि पुलिस मंगलवार रात को चेकिंग के दौरान संदिग्ध रूप से आ रही एक डीसीएम संख्या यूपी 27टी – 0669 को रोका तो उसमें सवार संदिग्ध लोग भागने का प्रयास करने लगे तभी पुलिस बल ने चारों लोगों को पकड़ लिया और थाने ले आई. पुलिस ने जब डीसीएम की तलाशी ली तो उसमें नमकीन के गत्ते सहित बोरिया बरामद किया. पुलिस ने डीसीएम से 324 गत्ते बिस्कुट के तथा 7 बोरी नमकीन की बरामद की.
पकौड़े में नशा मिलाकर ड्राइवर को खिला दिया था, फिर…
पूछताछ में हिरासत में लिए गए चारों लुटेरों ने बताया कि घटना वाले दिन उन लोगों ने पकौड़ा खरीदा था. उसमें नशीला पदार्थ मिलकर ट्रक चालक को खिला दिया. उसके बाद ट्रक को लूट लिया था. इतना ही नहीं दूसरी डीसीएम मंगवाकर सारा सामान उसमें लोड करने के बाद दिव्यांशु के एक परिचित के घर ले जाकर उतार दिया था. पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि आज वह लोग लूटे गए माल को बेचने के लिए जा रहे थे. तभी वह पुलिस की गिरफ्त में आ गए. पुलिस ने इस कार्रवाई में अरमान, रामसिंह, रवि जनपद लखीमपुर खीरी व अमित कुमार जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन सभी लुटेरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की.
Sitapur,Sitapur,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 19:27 IST