Last Updated:
Etah News : प्रयागराज महाकुंभ मेले में एटा का अयूब अली नाम बदलकर पहुंच गया. डासना मंदिर के महंत यति नरसिम्हानंद के कैंप के बाहर उसे पकड़ा गया. देर रात पुलिस की टीमें अयूब के घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की. परिजनों ने भी…और पढ़ें
रविकांत शर्मा. एटा. नाम बदलकर महाकुंभ मेले में घुसने पर एटा का अयूब अली पकड़ा गया. अयूब को प्रयागराज में डासना मंदिर के महंत यति नरसिम्हानंद के कैंप के बाहर नाम बदलकर प्रवेश करते पकड़ा गया. जांच एजेंसियां एटा के अलीगंज कस्बे के लुहारी दरवाजा मुहल्ले के रहने वाले अयूब की हिस्ट्री जांचने में जुटी हैं. जैसे ही अयूब को प्रयागराज कुंभ मेले से गिरफ्तार किया गया है, वैसे ही सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं. देर रात पुलिस की टीमें अयूब के घर पहुंचकर और परिजनों से पूछताछ की. फिलहाल अयूब पुलिस हिरासत में है.
दरअसल, महाकुंभ मेले में एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. वह फर्जी पहचान से यति नरसिंहानंद के कैंप प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. पकड़े गए व्यक्ति की की पहचान एटा की अलीगंज कस्बे का निवासी अयूब के रूप में हुई. आयुष नाम बताकर कैंप में घुसने की कोशिश कर रहा था. जांच में पता चला कि अयूब के माता-पिता जयपुर में रहते हैं. उसके पिता का नाम शाकिर और मां का नाम चुन्नी है. सुरक्षा एजेंसी पता लगाने में जुटी हैं कि अयूब कुंभ मेले में किस उद्देश्य आया था. उसने फर्जी पहचान का इस्तेमाल क्यों किया?
एक-दो महीने घर में आता था अयूब
अयूब की चाची तबस्सुम के अनुसार वह नशे का आदी है और मानसिक रूप से अस्थिर व्यवहार करता है. वह हर एक-दो महीने में घर आता है और फिर चला जाता है. करीब तीन-चार महीने पहले अपने दादा के निदान के बाद वह अलीगंज आया था. अयूब की पांच बहन हैं जिनमें से एक की शादी हो चुकी है.
परिवार की सदस्य आसमा ने बताया कि अयूब करीब चार महापुरुष अपने दादा की मौत होने पर आया था. नशे की हालत में रहता है. दादा की मौत होने के बाद आया था, उसके बाद से फरार हो गया. तब से कुछ पता नहीं कि कहां पर है. जानकारी मिली कि आयुष नाम बदलकर कुंभ में गया था वहां पकड़ा गया है.
Etah,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 22:29 IST