Last Updated:
Health tips : इन्हें खान-पान का हिस्सा बनाकर आप अपनी सेहत को एकदम फिट रख सकते हैं.
सर्दियों में मौजूद साग
अमेठी. सर्दियों में फिट रखने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं. कई लोग इस मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान देते हैं. ऐसी चीजें ज्यादा खाते हैं जो सेहत के लिए रामबाण औषधि की तरह काम करें. ऐसी कैटेगरी में आते हैं कुछ साग जिनकी चर्चा हम करने वाले हैं. इन्हें सर्दियों खाकर आप अपनी सेहत को एकदम फिट रख सकते हैं. इससे शरीर में विभिन्न पोषक तत्वों की कमी आसानी से दूर हो जाती है.
सरसों का साग
सरसों का साग सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. इससे शरीर में विटामिन की कमी को आसानी से दूर किया जा सकता है. ये आंखों, त्वचा और शुगर लेवल मेंटेन करने के लिए औषधि के रूप में काम करता है. इसका सेवन कर शरीर को फिट रखा जा सकता है.
चने का साग
चने के साग में मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट इम्यूनिटी बढ़ाते हैं. इसका फाइबर पाचन तंत्र को दुरुस्त रखता है. कैल्शियम और फॉस्फोरस हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. पोटैशियम और मैग्नीशियम दिल को सेहतमंद रखते हैं. चने का साग खून साफ करने के साथ-साथ हार्ट अटैक के खतरे को काम करता है.
पालक और बथुआ
सर्दियों में आसानी से मिल जाने वाले पालक और बथुए का साग भी सेहत के लिए भी बेस्ट है. इनमें भी कई ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर को फिट रखते हैं. पालक हमारे शरीर में खून की कमी को पूरा करता है. इसे खाने से हड्डियां मजबूत होती हैं और आंखों की रोशनी भी अच्छी रहती है. जबकि बथुए के साग में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो पेट साफ रखने, कब्ज की समस्या दूर करने, यूरिक एसिड नियंत्रित करने और त्वचा में निखार के लिए अत्यंत मददगार है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
फूड एक्सपर्ट डॉ. मनोज तिवारी के मुताबिक, इन सागों में प्रचुर मात्रा में विटामिन, कैल्शियम और अन्य खास पोषक शरीर के लिए बेहद जरूरी हैं. येशरीर को फिट और स्वस्थ रखते हैं.
Amethi,Sultanpur,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 21:56 IST