Last Updated:
Maha kumbh Mela 2025 : धार्मिक पुस्तकों की खेप लेकर महाकुंभ के लिए गीता प्रेस से निकले ट्रक.
गोरखपुर. देशभर के श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक साहित्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गीता प्रेस ने महाकुंभ के लिए बड़ी पहल की है. लगभग 50 लाख रुपये की धार्मिक पुस्तकों की पहली खेप ट्रकों के जरिए भेजी गई. इसमें श्रीमद्भगवद्गीता, रामचरितमानस, पुराण, और अन्य धार्मिक ग्रंथ शामिल हैं. प्रबंधन ने बताया कि कुल छह खेपें भेजी जाएंगी, जिनमें दो लाख से अधिक पुस्तकें होंगी.
गीता प्रेस इस बार महाकुंभ में कुल दो करोड़ रुपये की लागत से किताबें उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. इस साहित्य में छोटी ग्रंथकृतियों से लेकर बड़ी धार्मिक पुस्तकें शामिल हैं, जो विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध होंगी.
ऐसे पहुंचेगा धार्मिक साहित्य
महाकुंभ में गीता प्रेस ने चार कैंप लगाने की योजना बनाई है. इन कैंपों में श्रद्धालुओं को उनकी पसंदीदा भाषाओं में धार्मिक पुस्तकें मिल सकेंगी. गीता प्रेस के ट्रस्टी देवीदयाल अग्रवाल ने बताया कि सभी पुस्तकें जनवरी तक इन कैंपों तक पहुंच जाएंगी.
इस बार विशेष रूप से गीता प्रेस की नई पुस्तिका ‘महाकुंभ पर्व’ भी उपलब्ध कराई जा रही है. यह केवल पांच रुपये में मिलेगी और इसमें महाकुंभ तथा अर्धकुंभ का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्त्व विस्तार से बताया गया है. ये पुस्तक बेहद खास होगी.
नई तकनीक से बढ़ा उत्पादन
देवीदयाल अग्रवाल ने बताया कि नई और आधुनिक प्रिंटिंग मशीनों की मदद से अब बड़ी संख्या में पुस्तकें छापी जा रही हैं. हालांकि परिसर में जगह की कमी के कारण सभी श्रद्धालुओं तक पांच करोड़ रुपये का साहित्य पहुंचाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका. बावजूद इसके, हर भाषा और क्षेत्र के श्रद्धालुओं तक यह साहित्य पहुंचाने का प्रयास जारी है.
कहा जा रहा है कि गीता प्रेस की यह पहल न केवल महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आध्यात्मिक जरूरतों को पूरा करेगी, बल्कि भारतीय धार्मिक साहित्य को जन, जन तक पहुंचाने की अपनी ऐतिहासिक परंपरा को भी आगे बढ़ाएगी.
Gorakhpur,Uttar Pradesh
January 13, 2025, 23:44 IST