Last Updated:
Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में दिलदहलाने वाली घटना हुई. यहां यूपी पुलिस के सिपाही की सड़क पर दर्दनाक मौत हो गई. नजारा देखने वाले कांप उठे.
शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दिल दहलाने वाली घटना हुई. यहां शनिवार सुबह एक यूपी पुलिस का सिपाही बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था. देखते ही देखते उसकी गर्दन पर चाइनीज मांझा फंस गया. थोड़ी दूर जाकर वह गिर गया. उसकी गर्दन से खून की धार बहने लगी. तुरंत साथी पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
शाहजहांपुर में एक दर्दनाक घटना में शनिवार सुबह एक पुलिस सिपाही की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के कारण मौत हो गई. सिपाही राजकीय मेडिकल कॉलेज जाते समय बाइक पर सवार था. घटनास्थल से महज 500 मीटर पहले उसकी गर्दन में मांझा फंस गया. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, सिपाही काफी देर तक एक हाथ से मांझे को छुड़ाने का प्रयास करता रहा. गर्दन में मांझा फंसने के बाद सड़क पर गिरते ही उसकी गर्दन से फव्वारे की तरह खून निकलने लगा. साथी पुलिसकर्मी तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.
यह भी पढ़ेंः 12 साल बड़े शख्स को देखकर धक-धक करने लगा जवान लड़की का दिल, पार कर दी सभी हदें, भाई बोला-तोड़ डालेंगे दोनों को
मृतक सिपाही शाहरुख पहले खुदागंज थाने में तैनात था. जहां उसका स्थानीय लोगों से बेहद अच्छा व्यवहार था. उसकी मौत की खबर सुनकर खुदागंज से कई लोग शाहजहांपुर पहुंच गए. राजकीय मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी से जो भी पुलिसकर्मी बाहर आते, वे आंसू पोंछते हुए नजर आए. एसपी राजेश एस ने शाम को पोस्टमार्टम के बाद मृतक सिपाही को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी और परिवार को सांत्वना दी.
शव को अंतिम संस्कार के लिए अमरोहा ले जाया गया. घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों ने चाइनीज मांझा बेचने वालों की कड़ी आलोचना की. उद्योगपति विनय अग्रवाल ने भी अस्पताल पहुंचकर मामूली मुनाफे के लिए जानलेवा मांझा बेचने वालों की निंदा की. दुकानदारों ने पुलिस को सुझाव दिया कि वे गुप्त खरीदारी के जरिए चाइनीज मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई करें, क्योंकि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.