Last Updated:
Road Safety Campaign: ठंड के सीजन में कोहरे के कारण रोड एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है. कई बार इस कोहरे के चलते भीषड़ सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में कोहरे के दौरान भी लोगों का सफर सुरक्षित रहे इसके लिए…
सुल्तानपुर: सर्दी का मौसम चल रहा है. इस सीजन में किसी-किसी दिन इतना घना कोहरा होता है कि विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. कुछ मीटर की दूरी तक देख पाना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे मौसम में सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ जाते हैं. घने कोहरे की वजह से वाहनों की टक्कर हो जाती है. कोहरे में भी लोगों का सफर सुरक्षित रहे इसके लिए यातायात विभाग प्रयास करता है. इसके अलावा कई लोग व्यक्तिगत स्तर पर और प्राइवेट एनजीओ आदि के जरिए भी लोगों के सफर को सुरक्षित बनाने के लिए तमाम तरह के प्रयास करते हैं. सुल्तानपुर के सौरभ मिश्रा भी उन्हीं लोगों में से एक हैं.
सौरभ ने एक ऐसी अनोखी पहल की शुरुआत की है जो यातायात जागरूकता के लिए काफी अच्छी मानी जा रही है. दरअसल उन्होंने ई-रिक्शा और जानवरों पर रेडियम टेप चिपकाकर यातायात जागरूकता का अच्छा संदेश दिया है.
यातायात जागरूकता को बनाया जीवन का लक्ष्य
पढ़ाई के तौर पर ग्रेजुएशन कर चुके सौरभ ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उनका बचपन से ही यातायात जागरूकता को लेकर संदेश देने का लक्ष्य रहा है. उन्होंने देखा कि सर्दी के मौसम में काफी धुंध और कोहरा रहता है. ऐसे में गाड़ियां अधिक संख्या में दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं. इस दौरान उनके मन में विचार आया कि यदि इन गाड़ियों पर रेडियम टेप चिपका दिया जाए तो दूर से ही चमकने पर ड्राइवर सचेत हो जाएंगे और किसी भी दुर्घटना से बचा जा सकेगा. सौरभ रेडियम टेप न सिर्फ गाड़ियों पर चिपकाते हैं बल्कि पशुओं पर भी चिपकाते हैं ताकि उन्हें भी दुर्घटना का शिकार होने से बचाया जा सके.
बनाया है ‘कटका क्लब’
सौरभ को ‘विनम्र’ नाम से भी लोग जानते हैं. सौरभ पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के साथ-साथ यातायात जागरुकता और पशुओं की सुरक्षा से जुड़े कार्यों में आगे रहते हैं. इसके लिए उन्होंने एक क्लब बनाया हुआ है. इसे ‘कटका क्लब’ के नाम से जाना जाता है. इस क्लब के जरिए वे आवारा पशुओं के ऊपर रेडियम लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. वे पूरे सुल्तानपुर जनपद में घूम-घूम कर ‘एंबुलेंस को रास्ता दो’ के नाम से एक विशेष अभियान चल रहे हैं.
सौरभ कटका क्लब के जरिए यातायात जागरूकता को लेकर आए दिन नये-नये अभियान और कार्यक्रम करते रहते हैं. इस समय घने कोहरे और धुंध की वजह से दुर्घटना न हो इसके लिए बैटरी रिक्शों और वाहनों के आगे और पीछे रेडियम टेप लगवाने का काम कर रहे हैं.