Last Updated:
अगर आप मोबाइल पर गेमिंग के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मजबूत प्रोसेसर और लंबी चलने वाली बैटरी वाला Realme GT 7 Pro पर गजब का ऑफर आया है. फोन का कैमरा सेटअप भी जबरदस्त है. चेक करें पूरी डिटेल.
नई दिल्ली. अगर आप फोन पर गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मजबूत प्रोसेसर और जबरदस्त परफॉर्मेंस वाला फोन Realme GT 7 Pro अब सस्ता हो गया है. फ्लिपकार्ट इस फोन पर 18% यानी 13000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 69,999 रुपये से घटकर 56,999 रुपये हो गई है. Realme GT 7 Pro को अभी दो महीने पहले ही लॉन्च किया गया है. इसके परफॉर्मेंस और ओवरऑल एक्सपीरिएंस को लेकर यूजर्स ने इस फोन को 4.8 की रेटिंग दी है.
अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो संभवत: ये सही समय हो सकता है. क्योंकि फ्लिपकार्ट इस फोन पर 13000 रुपये की बड़ी छूट दे रहा है. आप इस फोन को 256 जीबी और 512जीबी के ऑप्शन में चुन सकते हैं. हम यहां आपको 256जीबी वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें : YouTube होने लगेगी सब्सक्राइबर की बारिश, आजमाएं ये तरीके; फटाफट मिलेगा सिल्वर बटन
Realme GT 7 Pro पर बैंक ऑफर
फ्लिपकार्ट, 13000 रुपये की छूट देने के साथ इस फोन बैंक ऑफर भी दे रहा है. फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को 5% का कैशबैक मिलेगा. वहीं अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर हैं तो आप इस पर 10 फीसदी का बैंक ऑफर पा सकते हैं. यूजर्स को 13000 रुपये का कूपन और कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है. इन ऑफर्स का लाभ उठाकर आप इस फोन की कीमत और कम कर सकते हैं.
इस फोन की सबसे बडी ताकत इसकी बैटरी है. इसमें 5,800mAh बैटरी दी गई है जो 20 घंटे से ज्यादा चलती है. अगर आप लगातार वीडियो देखते हैं तो फोन 9 घंटे का स्क्रीन टाइम दे सकता है. फोन के साथ 120W का फास्ट चार्जिंंग सपोर्ट आता है.
फोन में 1.5K रिजोल्यूशन वाला 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले है और 120Hz रिफ्रेश रेट, 6,500nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग ग्लास 7i प्रोटेक्शन है. Realme GT 7 Pro भी IP69-रेटेड है, जो इसे iPhones सहित अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन की तुलना में पानी और धूल के खिलाफ अधिक टिकाऊ बनाता है.