INDW vs IREW ODI Series: भारतीय महिला टीम अभी घर पर आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मुकाबले को उन्होंने 6 विकेट से अपने नाम किया तो वहीं दूसरे मैच में भी अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार देखने को मिला है। इस सीरीज में हरमनप्रीत कौर की अनुपस्थिति में भारतीय महिला टीम की कप्तानी कर रही ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना का अब तक इस सीरीज में बल्ले से काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें पहले मुकाबले में जहां उन्होंने 41 रनों की पारी खेली थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में उनके बल्ले से 73 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली, जिसके दम पर उन्होंने एक बड़ा कारनामा भी करने में कामयाब हुई।
स्मृति मंधाना ने तोड़ा अंजुम चोपड़ा का रिकॉर्ड
महिला वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से अब तक सबसे ज्यादा अलग-अलग देशों के खिलाफ 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम पर है जिन्होंने वनडे में 10 महिला टीमों के खिलाफ ये कारनामा किया है, वहीं इस लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर स्मृति मंधाना का नाम है जो आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ अंजुम चोपड़ा को पीछे छोड़ने में कामयाब हुई। स्मृति ने अपने वनडे करियर में 9वें देश के खिलाफ 50 प्लस रनों की पारी खेली है।
भारत के लिए महिला वनडे में सबसे ज्यादा अलग-अलग देशों के खिलाफ 50 प्लस रनों की पारी खेलने वाली खिलाड़ी
मिताली राज – 10
स्मृति मंधाना – 9
अंजुम चोपड़ा – 8
हरमनप्रीत कौर – 7
जया शर्मा – 7
वनडे में स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारियां
स्मृति मंधाना ने अब तक अपने वनडे करियर में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेली हैं, जिसमें उनके बल्ले से 8 पारियों 50 से अधिक रनों की देखने को मिली हैं। इसके बाद मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ 5, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4–4 पारियां जबकि न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-3 पारियां। वहीं बांग्लादेश, पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ 1-1 बार 50 प्लस रनों की पारी खेली है।
ये भी पढ़ें
INDW vs IREW: स्मृति-प्रतीका की जोड़ी ने दिखाया कमाल, ODI में की 7वीं सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
IND vs ENG: धाकड़ बॉलर की बादशाहत होगी खत्म, T20I क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा बड़ा करिश्मा