Last Updated:
Ram Mandir Anniversary Ayodhya News: रामलला की भक्ति में दूर-दूर से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं. 9 साल की बच्ची तो खुद रामलला जैसे वस्त्र और आभूषण पहनी नजर आई.
राम भक्त
Ram Mandir Anniversary Ayodhya News: 9 साल की लड़की की रामलला के लिए भक्ति देख लोग हैरान रह गए. राम भगवान जैसे वस्त्र और आभूषण पहन को उनकी हमशक्ल बन अयोध्या पहुंची. वेदिका रामलला को अपना हमशक्ल दोस्त बताती हैं.9 साल की इस बच्ची ने रामलला की वेशभूषा पहन देशभर से आए श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है.
रामलला के लिबास में अयोध्या पहुंची बच्ची
वेदिका को इस बात की खुशी है कि वह रामलला की तरह ही दिखती हैं. अयोध्या आने को लेकर उसने अपनी कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया – ‘राम नाम का गौरव जीता , सत्य सनातन सौरव जीता, जीत गयी घनघोर प्रतीक्षा, जीत गयी गीता की शिक्षा.. क्या जीता है अबकी बारी, काशी-मथुरा की है तैयारी.’ लड़क की मां दीक्षा जायसवाल अपील करती हैं कि बच्चों को कार्टून बनाकर हंसी का पात्र न बनाएं बल्कि राम-कृष्ण बनाकर जीवन का गौरव हासिल करना सिखाएं.
रामलला के दर्शन कर गुए गदगद
9 साल की लड़की की मां वेदिका ने कहा, ‘हम प्रभु राम के हमशक्ल दोस्त हैं. आज प्रतिष्ठा द्वादशी के मौके पर प्रभु राम का दर्शन भी हुआ और लोग हमारा भी दर्शन कर रहे हैं. हमारे साथ सेल्फी भी ले रहे हैं. बहुत अच्छा लग रहा है.’
इसे भी पढ़ें – प्रतिष्ठा द्वादशी पर लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु, ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने को बेताब
लड़की की मां ने कही से बात
लड़की की मां ने कहा, ‘ हमें बहुत खुशी हो रही है कि आज प्रभु राम का पहला वर्षगांठ अयोध्या में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. साथ ही प्रभु राम का स्वरूप हमारे बच्ची से भी मिल रहा है. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है. हमने उसको कार्टून नहीं देखने दिया हमने सनातन के प्रति उसकी आकर्षित किया. हमने बच्चों को यही सिखाया है और लोग भी अपने बच्चों को यही सीखने की वह अपने धर्म के प्रति जागृत हो राम लला बनो. राधा कृष्ण बनो. हमारी बच्ची 9.30 साल की है.’