सुलतानपुर: ‘पता नहीं किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा’. वैसे तो यह गीत ईश्वर के संदर्भ में लिखा गया है, लेकिन इसके मायने आम लोगों के जीवन में भी चरितार्थ होते हुए नजर आते हैं. क्योंकि कभी-कभी जीवन में हमारी उन लोगों से मुलाकात हो जाती है, जो हमारे जीवन को व्यवस्थित और सकारात्मक रास्ते की ओर ले चल पड़ते हैं. जी हां! आज हम बात कर रहे हैं इंजीनियरिंग विषय के एक ऐसे छात्र सोमेन बर्मा की. उनकी एक एसपी से मुलाकात ने आईपीएस अधिकारी बना दिया.
सुलतानपुर जनपद के तेज तर्रार एसपी सोमेन बर्मा का आईपीएस के रूप में साल 2012 में सेलेक्शन हुआ. जिसके बाद उनको बतौर कप्तान कई जिलों की जिम्मेदारी संभालने का अवसर मिला. आज हम एक साक्षात्कार के माध्यम से जानेंगे आखिर क्या उनकी सफलता का राज और उनके संघर्ष की कहानी क्या है. आईये जानते हैं.
यहां से मिली IPS बनने की प्रेरणा
आईपीएस सोमेन बर्मा ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि जब वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे तो उनको किसी एक मामले में स्थानीय पुलिस अधीक्षक से मिलना पड़ा. इस दरमियान पुलिस अधीक्षक की बातें और प्रेरणादायी व्यवहार ने उनको काफी प्रभावित किया. जिसकी वजह से इन्होंने आईपीएस की तैयारी करना प्रारंभ किया और उसमें सफलता अर्जित की.
यह रहा शैक्षिक बैकग्राउंड
आइपीएस सोमेन बर्मा ने एल्गोरिदम और आर्किटेक्चर विषय के साथ बीटेक में ग्रेजुएशन की पढ़ाई एनाईटी सिलचर असम से की है. साथ ही पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई आईआईटी दिल्ली से पूरी की है. सोमेन बर्मा मूल रूप से पश्चिम बंगाल के निवासी हैं, लेकिन उनकी अधिकांश पढ़ाई अन्य राज्यों में हुई है.
यूपीएससी की तैयारी और नौकरी में बताया अंतर
लोकल 18 को दिए इंटरव्यू में आईपीएस सोमेन बर्मा ने बताया कि चाहे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी हो या फिर नौकरी. इन दोनों में हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क और निरंतरता आवश्यक है. इसके अलावा ईश्वर में आस्था जरूर होनी चाहिए. तैयारी के दौरान आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पढ़ाई के दौरान हमें छोटे-छोटे टारगेट बनाने चाहिए और उन टारगेट को पूरा करने में अपना शत प्रतिशत दे देना चाहिए.
इन जिलों में रही पोस्टिंग
साल 2012 में आईपीएस के पद पर तैनात होने के बाद सोमेन बर्मा की कई जिलों में पोस्टिंग रही है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लागू कमिश्नरेट प्रणाली में सेवा देने के साथ साथ, गाजीपुर और सुलतानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक रहे और अब मिर्जापुर जिले की कमान संभालने के लिए तैयार हैं.
Tags: IPS Transfer, Local18, Sultanpur news, UP news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 08:06 IST