नई दिल्ली. फराह खान बॉलीवुड की जानी-मानी डायरेक्टर और कोरियोग्राफर हैं. लेकिन उनकी जिंदगी कभी आसान नहीं थी. 9 जनवरी को 60वां जन्मदिन मना रहीं फराह ने अपनी मेहनत और स्ट्रगल से अपनी किस्मत बदली. फराह के पिता कामरान खान एक फिल्म डायरेक्टर थे. उनका परिवार एक समय बहुत अमीर था. घर में बड़ी-बड़ी पार्टियां होती थीं, जिनमें बॉलीवुड के बड़े सितारे आते थे. लेकिन जब उनके पिता ने एक फिल्म बनाई और सारा पैसा उसमें लगा दिया, तो वह फिल्म फ्लॉप हो गई. इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई.
फिल्म के फ्लॉप होने के बाद फराह के पिता इस सदमे को सहन नहीं कर पाए. उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया और कुछ ही समय में उनकी मौत हो गई. फराह और उनके भाई साजिद के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि पिता का अंतिम संस्कार कर सकें. सलमान खान के पिता सलीम खान ने उनकी मदद की.
6 साल तक स्टोर रूम में गुजारी जिंदगी
पिता की मौत के बाद परिवार को 15 साल तक गरीबी का सामना करना पड़ा. फराह और उनकी मां को 6 साल तक एक स्टोर रूम में रहना पड़ा. उनके पास खाने और रहने के लिए पैसे नहीं थे.
फराह को बचपन से डांस का शौक था. वह माइकल जैक्सन को देखकर डांस सीखा करती थीं. फिल्म जो जीता वही सिकंदर के दौरान उन्हें कोरियोग्राफी का पहला मौका तब मिला, जब कोरियोग्राफर सेट पर नहीं आ सकी. इसके बाद फराह ने कई फिल्मों के डांस सीक्वेंस कोरियोग्राफ किए.
‘मैं हूं ना’ से मिली पहचान
फराह की शाहरुख खान से दोस्ती फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ के सेट पर हुई. बाद में उन्होंने शाहरुख को लेकर अपनी पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ डायरेक्ट की. यह फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद फराह ने ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी हिट फिल्में बनाईं.
फराह खान की जिंदगी से हर किसी को सीख लेनी चाहिए कि मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. कभी स्टोर रूम में रहने वाली फराह आज लग्जरी लाइफ जी रही हैं.
उम्र में छोटे और हिंदू लड़के से की शादी
फराह खान और शिरीष कुंदर ने एक दूसरे से शादी की. शिरीष फराह से छोटे हैं और उनका धर्म भी अलग है. शिरीष हिंदू हैं, जबकि फराह मुस्लिम. कहा जाता है कि शिरीष को फराह पर इंडस्ट्री में आने से पहले ही क्रश था.
शिरीष ने 2004 में फराह खान की डायरेक्टेड फिल्म ‘मैं हूं ना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसी फिल्म के सेट पर दोनों के बीच प्यार हुआ. उन्होंने न तो उम्र का फर्क देखा और न ही धर्म की परवाह की, और शादी का फैसला लिया. शादी के समय शिरीष 31 साल के थे और फराह 30 साल की.
Tags: Entertainment, Farah khan
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 08:33 IST