Geyser safety tips : बिजली और पानी का मेल नहीं होना चाहिए, क्योंकि ये बहुत खतरनाक हो सकता है. लेकिन सर्दियों के सीजन में इस मेल के बिना काम भी नहीं चलता. पानी गर्म करने के लिए या तो इमर्शन रॉड की जरूरत होती है या फिर गीजर की. इसलिए भारत में लोग अपने घरों में गीजर लगवाते हैं, खासकर उत्तर भारत में. गीजर कम समय में पानी गर्म करते दे सकता है. चूंकि यह बिजली और पानी दोनों का मेल है, तो इसे इस्तेमाल करते समय कई सावधानियों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. नहीं तो बाथरूम में लगा गीजर बम की तरह फट भी सकता है. इन दिनों ऐसी खबरें आने भी लगी है.
बाथरूम गीजर का सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी है, ताकि हम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसका सही फायदा उठा सकें. ठंडे मौसम में गर्म पानी से नहाना बहुत आरामदायक होता है, लेकिन गीजर का सही और सुरक्षित उपयोग करना हमारी जिम्मेदारी है. आइए जानते हैं कुछ जरूरी बातें, जो बाथरूम गीजर का सुरक्षित उपयोग करने के लिए ध्यान में रखनी चाहिए.
1. गीजर को सही तरीके से लगवाएं
सबसे पहली और जरूरी बात तो ये है कि गीजर को हमेशा एक प्रोफेशनल से ही लगवाना चाहिए. गलत इंस्टॉलेशन से न केवल गीजर खराब हो सकता है, बल्कि इससे हादसा भी हो सकता है. गीजर का सही तरीके से इंस्टॉलेशन करने से न सिर्फ उसका काम सही रहेगा, बल्कि इससे आपकी सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी.
2. रिसाव का ध्यान रखें
गीजर में अगर कहीं से पानी का रिसाव हो रहा हो, तो यह बहुत खतरनाक हो सकता है. रिसाव से शॉर्ट सर्किट का खतरा होता है, जो हादसों का कारण बन सकता है. थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या पैदा कर सकती है. इसलिए गीजर और उसके पाइप को समय-समय पर चेक करें, और यदि रिसाव हो, तो तुरंत उसे ठीक करवाएं.
3. गीजर को पानी से दूर रखें
गीजर और उसके कनेक्शन को पानी से दूर रखें, ताकि शॉर्ट सर्किट न हो. गीजर के आसपास हमेशा सूखी जगह होनी चाहिए. गीजर को गीले हाथों से छूने से बचें, क्योंकि गीले हाथों से छूने से बिजली का झटका लग सकता है.
4. जब ज़रूरत नहीं हो, तब गीजर बंद कर दें
गीजर का इस्तेमाल केवल जब जरूरत हो, तभी करें. गीजर को अनावश्यक रूप से चलाना बिजली की बर्बादी है. जब आपको गर्म पानी की जरूरत न हो, तो गीजर को बंद कर दें. इससे बिजली की खपत कम होगी और गीजर की लाइफ भी बढ़ेगी.
5. वोल्टेज स्टेबलाइज़र का उपयोग करें
गीजर को वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल करें. ज्यादा फ्लक्चुएट होने वाला करंट गीजर को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल ज़रूरी है. इससे गीजर सही तरीके से काम करेगा और उसकी लाइफ भी लंबी होगी.
6. गीले हाथों से स्विच न छुएं
कभी भी गीले हाथों से गीजर के स्विच को न छुएं. इससे आपको बिजली का झटका लग सकता है. सावधानी से किया गया काम हमेशा सुरक्षित होता है. इसलिए हमेशा हाथ सुखाकर ही गीजर का स्विच ऑन करें.
7. सावधानी से इस्तेमाल करें
हमारे देश में बहुत से लोग गीजर का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि सावधानी हटी, तो दुर्घटना घटी. यदि हम थोड़ी-सी सतर्कता बरतें, तो गीजर का इस्तेमाल पूरी तरह से सुरक्षित और सुविधाजनक हो सकता है.
Tags: Safety Tips
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 17:51 IST