Famous Sweet Shop in UP: बरेली के बस स्टैंड के सामने एक दूध की दुकान है. यह दुकान गुर्जर वालों के नाम से प्रसिद्ध है. यहां मिलने वाले दूध के लोग दीवाने हैं. लोग इनकी दुकान पर रात 1:30 बजे तक दूध पीने आते हैं. मिठाइयों की भी कई वैरायटी यहां उपलब्ध है. इसमें दूध, गाजर का हलवा, गरम गुलाब जामुन, मूंग की दाल का हलवा आदि सभी वैरायटी की मिठाइयां हैं.
इसके अलावा रात के समय दूध, गाजर का हलवा, देसी घी की इमरती आदि हर वैरायटी की मिठाइयां यहां उपलब्ध है. इनमें से ज्यादातर लोग दूध पीने ही आते हैं क्योंकि उन्हें यहां के दूध का स्वाद काफी पसंद आता है. यहां पर दूध पीने के लिए सुबह से ही लोगों की लाइन लग जाती है और यह लाइन रात 1:30 बजे तक लगी रहती है. गुर्जर वालों की दुकान पर दूध पीने बड़े नेता और अभिनेता भी पहुंचते हैं.
दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग
दुकान के मालिक ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि लोगों का दूध पीने के लिए यहां हमेशा ही ताता लगा रहता है. वो सुबह से लेकर रात तक दूध पीने के लिए यहां पहुंचते हैं. यहां तक की आसपास के लोगों के अलावा यहां और भी कई दूर दराज से लोग दूध पीने आते हैं. यहां की मिठाइयां भी बहुत अलग और स्वादिष्ट होती हैं.
इसे भी पढ़ें – यहां मिलने वाला हलवा देता है हर मिठाई को टक्कर, ड्राई फ्रूट्स लदालद-स्वाद जबरदस्त, कीमत भी कम
लोगों का क्या है कहना
इनकी दुकान पर दूध पीने आए लोगों ने हमें खास बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें यहां का दूध काफी स्वादिष्ट लगता है. कई लोग यहां दूध पीने और मिठाई खाने लंबे समय से आ रहे हैं.
रात के 2 बजे तक लगती है भीड़
यहां का दूध पीने आसपास के लोगों के साथ-साथ काफी दूर दराज से भी आते है. यहां आप गुलाब जामुन ₹15 का और ₹1000 की काजू बर्फी खा सकते हैं. इसके अलावा यहां से मिठाई लेने आप सुबह 7:00 से लेकर रात के 2:00 बजे तक आ सकते हैं.
Tags: Food 18, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 10:04 IST