नई दिल्ली. Oppo आज भारत में अपनी reno 13 सीरीज लॉन्च कर रहा है. कंपनी पिछले कुछ समय से इस सीरीज के फोन को लेकर टीज कर रही है, जिसे ओप्पो हैंडसेट लवर्स खासा पसंद भी कर रहे हैं. अगर आप ओप्पो ब्रांड के फैन हैं तो आपका इंतजार भी आज खत्म हो जाएगा. आज शाम 5 बजे कंपनी अपने oppo reno 13 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. oppo reno 13 सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे: oppo reno 13 5G और oppo reno 13 pro 5G. कंपनी ने साल 2024 में reno 12 लाइनअप पेश किया था.
oppo reno 13 5G के लॉन्च से पहले ही फ्लिपकार्ट ने अपने प्लैटफॉर्म पर इसके लिए पेज तैयार कर लिया है, जहां यूजर्स फोन के फीचर्स देख सकते हैं. आइये आपको बताते हैं कि oppo reno 13 5G हैंडसेट में कौन से फीचर आपको देखने को मिलेंगे और इसकी संभावित कीमत क्या हो सकती है.
यह भी पढ़ें : OnePlus 13, OnePlus 13R भारत में लॉन्च हुए, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 13 सीरीज के फीचर्स
Reno 13 सीरीज भारत में लॉन्च करने से पहले, चीन में लॉन्च हो चुकी है. भारतीय वेरिएंट में भी स्पेसिफिकेशन कमोबेश इसके चीनी वेरिएंट जैसा ही होगा.
फ्लिपकार्ट के माइक्रोपेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 प्रोसेसर हो सकता है, जो 256जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ पेयर होगा. फोन में ओप्पो सिग्नलबूस्ट चिप X1 लगी होगी, जिससे किसी भी नेटवर्क पर बिना लैगिंग बात हो पाएगी और परफॉर्मेंस बेहतर होगा.
यह भी पढ़ें : iPhone 16 Pro हो गया इतना सस्ता, डील का उठाएं फायदा
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इसमें AI Livephoto फीचर दिया गया है. फोन के बैक साइड पर ओआईएस के साथ 50एमपी का अल्ट्रा क्लियर मेन कैमरा दिया गया है. इसके साथ एक AF अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा भी है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
फोन को वाटर और डस्ट रसिस्टेंस के लिए IP69 की रेटिंग मिली है. यानी आप बिंदास इस फोन को पानी के भीतर भी ले जा सकते हैं. आप इस फोन से अंडरवाटर शूटिंग भी कर सकते हैं.
Oppo Reno 13 सीरीज की कीमत
जहां तक कीमतों की बात है, Oppo Reno 13 की कीमत 32,999 रुपये होने की उम्मीद है जबकि Oppo Reno 13 Pro की कीमत लगभग 40,000 रुपये से शुरू हो सकती है. लॉन्च के बाद, डिवाइस फ्लिपकार्ट के साथ-साथ ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगे.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 10:10 IST