महाकुंभ 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत होने से पहले इंडिया टीवी आपके लिए स्पेशल शो ‘सत्य सनातन’ कॉन्क्लेव लेकर आया है। इस शो में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज भी शामिल हुए। वे महाकुंभ से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं। महाकुंभ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा महाकुंभ न तो पहले कभी हुआ और न ही होगा। न भूतो, न भविष्यति।
उन्होंने कहा कि इस कुंभ को डिजिटल कुंभ के नाम से भी जाना जाएगा। महाकुंभ से पूरी दुनिया को विश्व बंधुत्व का संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के पालघर में हुई संत की हत्या का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि पूरी दुनिया में शांति स्थापित हो। लेकिन इस भव्य महाकुंभ को देखकर कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सनातनियों के खिलाफ जिहाद छोड़े गए। हमने सनातन धर्म की रक्षा के लिए कई फैसले लिए। इसके साथ ही रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा कि एक संत ही अच्छा शासक हो सकता है।