अयोध्या: राम नगरी अयोध्या में 500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हो गए हैं. इसके साथ ही पूरे भारत में उत्सव उमंग की लहर दौड़ पड़ी है. पूरी अयोध्या उसी दिन से जागृत हो रही है. ऐसे में 1 साल पूर्ण होने के पावन अवसर पर श्री राम सेवा प्रतिष्ठान के संयोजन में भव्य रामोत्सव कार्यक्रम 27, 28 फरवरी को राम की पैड़ी पर मनाया जाएगा. इस रामोत्सव के जरिए पूरे विश्व में सनातन धर्म की ध्वज पताका फहराई जाएगी. यह बातें श्री राम सेवा प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष शशिकांत शर्मा ने बताया.
इतना ही नहीं इस रामोत्सव में प्रभु राम से जुड़ी हुई जानकारी पर केंद्रित ऑनलाइन प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें 13 साल से अधिक उम्र के बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक प्रतिभाग कर सकेंगे. इसमें से शीर्ष 20 प्रतिभागियों को रामलला पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा. इतना ही नहीं यह कार्यक्रम पहले 22 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाला था, लेकिन महाकुंभ में संतों की व्यस्तता की वजह से इसको अब फरवरी में आयोजित किया जाएगा.
रामायण से जुड़े विषयों पर होगी प्रतियोगिता
राम लाला पुरस्कार के जरिए समाज के हर व्यक्ति को भगवान राम लला से जोड़ने का अनूठा प्रयास आयोजक मंडल द्वारा किया जा रहा है, जिसको लेकर युद्ध स्तर पर प्रतियोगिता कराई जाएगी. उसमें सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी को रामलला पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा, जिसमें प्रमुख रूप से रामायण से जुड़े पांच विषयों पर प्रतियोगिता कराई जाएगी, जिसमें कला, चित्रकला का क्वीज कंटेस्ट कराया जाएगा. जहां प्रतिभागी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. इस प्रतियोगिता में देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी प्रतिभागी भाग ले सकेंगे.
20 सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों को मिलेगा पुरस्कार
20 सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगियों को अयोध्या में राम की पैड़ी पर आयोजित मंच पर भाग लेने का मौका मिलेगा. बता दें कि 22 जनवरी 2024 को भव्य मंदिर में भगवान श्री राम विराजमान हुए उसके उपलक्ष में इस कार्यक्रम का आयोजन होना था, लेकिन महाकुंभ को देखते हुए साधु संतों के निवेदन पर राम उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन 27 28 फरवरी किया जा रहा है.
Tags: Ayodhya News, Local18, Ram Mandir, Ramlala Mandir, UP news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 09:05 IST