पूर्णिया. इस धरती पर कहीं ना कहीं लोगों ने एक शक्ल के दो इंसान तो देखें होंगे, लेकिन आज हम आपको एक शख्स से मिलवाते हैं जो शक्ल के साथ-साथ आवाज भी एक जैसी निकालने में माहिर है. आवाज की हूबहू कॉपी कर यह व्यक्ति लोगों का मन मोह लेता और आज भी उनके गाने सुनकर लोग अमिताभ बच्चन को याद करते हैं.
जी हां पूर्णिया के लोग इस व्यक्ति को आज भी अमिताभ बच्चन 2 के नाम से जानते हैं. वहीं यह व्यक्ति अमिताभ बच्चन के जैसा लंबा और मिलती जुलती शक्ल होने के कारण लोगों को कुछ मिनट के लिए अमिताभ बच्चन की याद जरूर दिलाता है.
अमिताभ जैसा दिखने वाला ये शख्स लोगों का जीत लेता है दिल
यह व्यक्ति पूर्णिया का कौन है. वहीं अमिताभ बच्चन के जैसे हूबहू दिखने वाले संतोष कुमार गुप्ता है जिसे देखने के बाद लोग उन्हें अमिताभ बच्चन कहकर बुलाते हैं. वहीं वहां मौजूद चंदन, दिनेश और मुरलीधर सहित अन्य लोगों ने कहा कि संतोष कुमार गुप्ता की नाक और गाल सहित पूरे चेहरा कुछ अमिताभ बच्चन के जैसा है जिस वजह लोग उन्हें अमिताभ बच्चन कहकर बुलाते हैं
आज भी याद हैं पुराने गाने व डायलॉग
पूर्णिया जनता चौक के रहने वाले संतोष कुमार गुप्ता ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि वह बचपन से ही अमिताभ बच्चन का दीवाने रहे हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि जब वो 7 साल के थे तब से ही अमिताभ बच्चन की हर फिल्म व डायलॉग को याद करते थे और उनके डायलॉग और गाने को अन्य लोगों को सुनाता था. उन्होंने कहा बचपन से लेकर अब तक 50 साल होने पर भी वह अमिताभ बच्चन की हर फिल्म को देखते हैं जबकि काम करने के बाद समय मिलता तो अमिताभ बच्चन के पुराने गाने व डायलॉग आज भी देखते हैं. वह कहते हैं कि वह आज तक कई लोकल ग्रामीण स्तर के मंच पर अपनी प्रतिभा को दिखा चुके हैं. जबकि उन्होंने कहा आज भी अगर अच्छा प्लेटफॉर्म मिलेगा तो वो अपनी प्रतिभा को पूरे जोश के साथ दिखाएंगे. संतोष कुमार गुप्ता अपने परिवार का भरण पोषण के लिए दिन को मिठाई बेचते और रात को सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी करते हैं जिससे उनका परिवार का भरण पोषण होता है.
Tags: Bihar News, Entertainment news., Local18, Purnia news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 20:11 IST