Itel A80 Launched: अगर आप बजट फोन पसंद करते हैं तो आपके पास अब एक और ऑप्शन आ गया है. भारत में itel ने अपना बजट फ्रेंडली हैंडसेट itel A80 लॉन्च कर दिया है. डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का पंच-होल डिस्प्ले और लाइव अलर्ट दिखाने वाला डायनामिक बार है, जो itel के सभी स्मार्टफोन में आम फीचर है. फोन 8.54 मिमी मोटा है, इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, यह पानी के प्रतिरोध के लिए IP54-रेटेड है और इसे तीन रंगों – ग्लेशियर वाइट, वेव ब्लू और सैंडस्टोन ब्लैक में जारी किया गया है.
itel A80 में यूनिसोक टी603 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसे 8 जीबी रैम (4 जीबी बिल्ट-इन प्लस 4 जीबी रैम एक्सपेंशन) और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. इसमें 3-कार्ड स्लॉट है. यानी यूजर इसके जरिये 2 टीबी तक मेमोरी एक्सपेंशन कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह तीन साल तक सुचारू प्रदर्शन देगा.
यह भी पढ़ें : World’s Richest Women: ये थी दुनिया की सबसे अमीर औरत, सत्ता के लिए कर दी थी बेटी की हत्या
कैमरा सेटअप और बैटरी है जबरदस्त
फोन का कैमरा सेटअप भी जोरदार है. फोन में फ्लैश और रिंग लाइट नोटिफिकेशन के साथ 50MP का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिवाइस में टाइप-सी चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है. कंपनी का कहना है कि फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर यह तीनों तक आराम से चलता है. अगर आप फोन का बहुत ज्यादा हेवी यूज करते हैं भी ये 1-2 दिन तक चलता है. इसकी बैटरी लाइफ चार साल से ज्यादा बताई जा रही है.
कीमत और उपलब्धता
फोन Android 14 Go पर आधारित itel OS 14 पर चलता है. यह डिवाइस लैंडस्केप मोड में चार्ज करने के लिए लैंडस्केप डिस्प्ले क्लॉक विजेट, बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए अल्ट्रा पावर सेविंग मोड और बेहतर सिग्नल स्थिरता के लिए स्मार्ट लिंक+ जैसी सुविधाएं देता है. इससे नेटवर्क लेटेंसी 20% तक कम होती है. itel A80 की कीमत 6,999 रुपये है और इसे भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है, जिसमें 100 दिनों के भीतर मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया जा रहा है. ऑनलाइन उपलब्धता की घोषणा अभी बाकी है.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 20:19 IST