कन्नौज. इत्र की बात हो और कन्नौज का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. ऐसी है कन्नौज और इत्र की ये चर्चित जोड़ी, जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं. लोग इत्र के लिए सबसे ज्यादा भरोसा कन्नौज पर करते हैं और इस भरोसे पर खरा उतरने की जिम्मेदारी कन्नौज के इत्र व्यापारी पूरी शिद्दत से निभाते हैं.
कन्नौज के इत्र व्यापारी लगातार प्रयासरत रहते हैं कि कैसे बेहतर से बेहतर इत्र लोगों को मिले. ऐसा ही एक खास इत्र कन्नौज में तैयार किया गया है जिसका नाम है अंबर ऊद. वैसे तो विदेशी ब्रांड में इसका स्प्रे 21 हजार रुपये में मात्र 30 एमएल है, लेकिन उसमें भी केमिकल का प्रयोग किया गया है.
अंबर ऊद इत्र को कन्नौज में तैयार किया गया है और इसकी कीमत विदेशी ब्रांड से भी कम है, साथ ही शुद्धता भी सबसे ज्यादा है. इस इत्र में नेचुरल चीजों का भरपूर प्रयोग किया गया है. इस खास इत्र में गुलाब के फूल, अंबर, व्हाइट मास्क जैसी नेचुरल चीजों को मिलाया गया है. इस इत्र की खुशबू जितनी शानदार है, उतनी ही इस इत्र की कीमत कम है. इस स्प्रे परफ्यूम की कीमत मात्र 300 रुपये में 10 एमएल तय की गई है.
विदेशी ब्रांड तो बहुत लेकिन..
इत्र व्यापारी शिवा त्रिवेदी बताते हैं कि हम लोग नई जेनरेशन के साथ जुड़कर काम कर रहे हैं. लोगों को आज अलग-अलग प्रकार के इत्र पसंद आते हैं. हम उसमें भी नेचुरल चीजों का विशेष ध्यान रखते हैं. मार्केट में विदेशी ब्रांड के बहुत सारे केमिकल वाले परफ्यूम बिक रहे हैं. हम बेहतर खुशबू वाले नेचुरल इत्र बनाते हैं. ऐसी ही खास खुशबू अंबर ऊद की है.
Tags: Kannauj news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 23:04 IST