मुंबई. ‘इंडियन आइडल 15’ के लेटेस्ट एपिसोड में म्युजिक इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं. इनमें ललित पंडित, साधना सरगम, अभिजीत भट्टाचार्य और उनकी पत्नी सुमति भट्टाचार्य और एक्ट्रे प्रीति झंगियानी शामिल थीं. इस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय स्टारर ‘मोहब्बतें’ की 25वीं एनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया. इस फिल्म के गाने और गाने बनाने वालों को ट्रिब्यूट दिया. मैसमी नाम की एक कंटेस्टेंट जतिन ललित के म्यूजिक से बना सुपरहिट फिल्म ‘फना’ का गाना ‘मेरे हाथ में’ चुना.
ललित पंडित ने कंसेस्टेंट की परफॉर्मेंस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा गया आपने.” उन्होंने यह भी बताया कि ‘फना’ उनके भाई जतिन के साथ जोड़ी के रूप में उनकी आखिरी फिल्म थी. उन्होंने कहा, “यह जतिन-ललित का आखिरी म्यूजिक है. इसी फिल्म के दौरान हम अलग हुए थे. जतिन और मैं बहुत परेशान थे. जब यह ब्रांड टूट रहा था.”
आमिर खान काजोल की फिल्म ‘फना’ का पोस्टर.
ललित पंडित ने आगे कहा,”मेरे दिल में एक ही विचार था- हमें ऐसा म्यूजिक बनाना चाहिए जिससे लोग हमें याद रखें. मैंने ‘चांद सिफ़ारिश’ और ‘देखो ना’ गाने बनाए, और जतिन थोड़ा अलग-थलग हो गया था. लेकिन मैंने उन्हें मिक्स करने में महीनों बिताए. हम जिस दर्द से गुज़र रहे थे, वह इस गाने में झलकता है.”
संजय लीला भंसाली संग काम करने का अनुभव शेयर किया
बाद में, ललित पंडित ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया. उन्होंने कहा, “मुझे संजय जी के साथ काम करने का भी मौका मिला. यह बहुत मजेदार था. लेकिन उस समय, वह म्यूजिक नहीं बना रहे थे; वह निर्देशन कर रहे थे, इसलिए हमारी बातचीत थोड़ी अलग थी. वह नए थे; यह उनकी पहली फिल्म थी और जब संजय जी आए, तो हमें लगा कि वह एक नए निर्देशक हैं, लेकिन उनमें कुछ खास बात थी. वह हमारे अंदर विचार जगाते थे.”
Tags: Classical Music, Indian idol
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 16:19 IST