प्यार में लोग सारी अड़चनों को पार कर एक-दूसरे के साथ के लिए लड़ जाते हैं. चाहे समाज को छोड़ना पड़े लेकिन प्यार में डूबे लोग एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते. लेकिन कई बार इस प्यार की आड़ में ऐसा धोखा मिलता है कि इंसान अंदर से टूट जाता है. मैनपुरी में एक लड़की ने अपने प्यार के लिए घर वालों से बगावत कर ली. लेकिन शादी के अगले ही दिन उसे अपने पति का ऐसा रुप देखने को मिला जिसने उसके सारे अरमानों पर पानी फेर दिया.
लड़की करहल कस्बे में रहने वाले अपने प्रेमी से शादी की थी. लेकिन सुहागरात के बाद युवक ने लड़की को पहचानने से इंकार कर दिया. वहीं लड़की के पास अब अपने माता-पिता के पास जाने का ऑप्शन भी नहीं है. लड़की के घरवालों ने उससे हर रिश्ता तोड़ दिया है. इस वजह से अब वो बेघर हो गई है. युवती ने पुलिस से मदद की गुजारिश की है.
पति ने दिया धोखा
करहल के कुतुपुर में रहने वाली युवती ने पुलिस में केस दर्ज करवाया है. युवती ने कहा कि एक साल पहले उसने दूसरी जाति के युवक से शादी की थी. लेकिन अब उसका पति उसे पहचानने से इंकार कर रहा है. उसने युवती को घर से भी निकाल दिया. इधर लव मैरिज करने की वजह से युवती के परिजनों ने उससे रिश्ता तोड़ दिया है. ऐसे में युवती के पास अब कहीं भी रहने की जगह नहीं बची है.
अचानक गायब हुआ पति
महिला ने बताया कि एक दिन अचानक ही उसका पति गायब हो गया. उसने पहले अपने पति के ऑफिस में पता लगाया लेकिन वो वहां नहीं मिला. इसके बाद महिला को जानकारी मिली कि उसका पति अपने गांव में है. जब महिला पति के गांव गई तो वहां पति ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया. अब युवती पुलिस से मदद मांग रही है.
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 15:45 IST