07
दलजीत कौर ने कहा, “वह (जयडन) दूसरी शादी के लिए एक्साइटेड था क्योंकि उसे पिता की कमी खल रही थी. उसे पिता की चाहत में देखना, ख़ास तौर पर फादर्स डे जैसे मौकों पर, दिल तोड़ने वाला था. ऐसा लगा जैसे मैंने उसे निराश किया है.” अब निखिल संग शादी टूट गई है. वह अपने बेटे और अपने लाइफ पर फोकस किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनका बेटा जिस दौर से गुजर रहा है, वो इसका हकदार नहीं है.