नई दिल्ली. बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में दावा किया कि कपिल शर्मा ने कमाल आर खान उर्फ केकेआर के घर पर खूब हंगामा किया था. अब इस मामले में केआरके ने अपनी कहानी बताई है. केआरके ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया और कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ हुए विवाद पर जवाब दिया. उन्होंने दावा किया कि जब कपिल और मीका उनके मुंबई वाले घर पहुंचे थे तो दोनों बहुत नशे में थे. केआरके ने यह भी कहा कि उनके सिक्योरिटी गार्ड्स ने दोनों को थप्पड़ मारे थे.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक केकेआर ने अपने वीडियो में कहा, ‘मीका सिंह ने दावा किया कि वह और कपिल शर्मा मेरे घर मुंबई आए और मेरे साथ बदतमीजी की. आप सभी इस घटना को गूगल कर सकते हैं. असल में, उस रात दोनों नशे में थे. वे मेरे घर आए और सिक्योरिटी गार्ड से कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.’
सिक्योरिटी गार्ड्स ने दोनों को मारे थे थप्पड़
केकेआर ने आगे बताया, ‘इसके बाद उन्होंने मेरे घर के नीचे तस्वीरें खिंचवाईं और मुझसे मिलने की जिद करने लगे. दोनों नशे में थे और वहां से वापस जाने से मना कर रहे थे, इसलिए मेरे सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें थप्पड़ मारना पड़ा और बाहर निकाल दिया और उसी रात कपिल शर्मा ने कुछ ट्वीट किए. जब मैंने सुबह वे ट्वीट देखे तो मैंने उनट पर जवाब दिया.’
केआरके से मीका सिंह से मंगवाई माफी?
उन्होंने यह भी दावा किया कि अगले दिन मीका सिंह ने उनसे माफी मांगी थी. केकेआर ने कहा, ‘मीका और मैं दोनों पड़ोसी हैं, इसलिए अगले दिन मैं उसके घर गया और उसे चेतावनी दी कि अगर तुमने ऐसी हरकत की तो ठीक नहीं होगा. उसके बाद उसने मुझसे हाथ जोड़कर माफी मांगी. उसके बाद वह मेरे घर पर कभी नहीं आया.
क्या है पूरा मामला?
मीका सिंह ने हाल ही में The Lallantop को दिए इंटरव्यू में बताया कि कपिल शर्मा, केआरके को पीटने के लिए उनके घर पहुंच गए थे. उन्होंने कहा, ‘यह 2012-2013 के आसपास की बात है. कपिल केआरके से बहुत नाराज थे. जब उन्हें पता चला कि केआरके मेरे पड़ोसी हैं तो कपिल उन्हें पीटना चाहते थे. वह चाहते थे कि मैं उन्हें उस रात केआरके के घर ले जाऊं और पीटूं. मैंने उनसे ऐसा न करने की गुजारिश की. फिर भी हम सुबह 4-5 बजे उनके घर गए. वह घर पर नहीं थे. इसके बाद कपिल ने उनके घर के शीशे तोड़ दिए और हंगामा किया.’
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Kamaal R Khan, Kapil sharma, Mika singh
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 14:40 IST