गोरखपुर : नए साल में गोरखपुर और आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए लखनऊ की यात्रा और आसान होने वाली है. गोरखपुर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाला 91 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेस-वे जल्द ही पूरी तरह चालू हो जाएगा. इससे न केवल गोरखपुर, बल्कि संत कबीर नगर के लोगों के लिए भी लखनऊ, आगरा और दिल्ली की दूरी कम हो जाएगी. अब गोरखपुर से लखनऊ महज साढ़े तीन घंटे में पहुंचा जा सकेगा.
लिंक एक्सप्रेस-वे पर निर्माण का 98% काम पूरा हो चुका है. लिंक एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का आंशिक आवागमन शुरू भी हो चुका है. सरकार ने इसे नए साल में पूरी तरह से चालू करने की योजना बनाई है. जल्द ही औपचारिक उद्घाटन के साथ इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा.
गोरखपुर से आजमगढ़ तक का सफर आसान
यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर बाईपास एनएच-27 के ग्राम जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सालारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ता है. इस प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 91.35 किलोमीटर है और इसे तैयार करने में 7283.28 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, जिसमें भूमि अधिग्रहण की लागत भी शामिल है.
4 जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ जिलों को सीधा फायदा होगा. इन क्षेत्रों के लोग अब राजधानी लखनऊ और अन्य प्रमुख शहरों तक तेजी से पहुंच सकेंगे. इस एक्सप्रेस-वे से यात्रा का समय और खर्च दोनों कम हो जाएंगे, जिससे क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
संरचनात्मक कार्य लगभग पूर्ण
यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) की वेबसाइट के अनुसार, लिंक एक्सप्रेस-वे पर प्रस्तावित 343 संरचनाओं में से 337 का निर्माण पूरा हो चुका है. बाकी संरचनाओं का कार्य तेज गति से चल रहा है. इसके चालू होने से गोरखपुर के विकास को एक नई दिशा मिलेगी.
नए साल का तोहफा
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के लोगों के लिए नए साल का बड़ा तोहफा है. यह न केवल यात्रा को सुविधाजनक बनाएगा, बल्कि रोजगार और व्यापार के अवसरों को भी बढ़ावा देगा. यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर और पूर्वांचल के विकास के नए द्वार खोलेगा.
Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 15:39 IST