Last Updated:
Game Changer X Fateh X Daaku Maharaaj Box Office Collection: हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ‘गेम चेंजर’ ने फतेह को पछाड़ दिया है, लेकिन एक दिन पहले ही रिलीज हुई एनबीके और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘डाकू महाराज’ ने दबदबा बनाया.
मुंबई. पोंगल, लोहड़ी और मकर संक्रांति के मौके पर कई बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें सोनू सूद के डायरेक्शन में बनी पहली एक्शन थ्रिलर फिल्म फतेह, शंकर के डायरेक्शन में बनी गेम चेंजर और बॉबी देओल-नंदमुरी बालाकृष्णा की डाकू महाराज रिलीज हुई है. यह तीनों ही पैन इंडिया फिल्म है. गेम चेंजर और फतेह 10 जनवरी को रिलीज हुई, जबकि ‘डाकू महराज’ 12 जनवरी को रिलीज हुई हई और इसे भी क्रिटिक्स से मिला-जुला रिव्यू मिले हैं. हालांकि इसके बीजीएम और एक्शन सीक्वेंस की तारीफें हुईं.
राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर ‘गेम चेंजर’ रविवार को 17 करोड़ रुपए का कलेक्श किया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले वीकेंड में 89.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. हालांकि, ‘गेम चेंजर’ ने ओपनिंग डे पर भारत में 51 करोड़ रुपए कमाए थे. दूसरे दिन फिल्म ने 21.6 करोड़ रुपए कमाए थे. ‘गेम चेंजर’ का ओपनिंग डे का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 186 करोड़ रुपए का रहा था.
‘फतेह’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं, सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज स्टारर ‘फतेह’ ने ओपनिंग डे पर 2.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. मेकर्स ने ओपनिंग डे पर फिल्म की टिकट 99 रुपए रखी थी. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 2.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. रविवार को इसके कलेक्शन में कमी देखने को मिली और इसने 2 करोड़ रुपए कमाए. इस तरह सोनू की फतेह ने पहले वीकेंड पर 6.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.
‘डाकू महाराज’ ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़
बॉक्स ऑफिस पर इन दो फिल्मों के होने बावजूद एक और फिल्म ‘डाकू महाराज’ 12 जनवरी को रिलीज हुई. फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण (एनबीके) लीड रोल में हैं. उनके अपॉजिट उर्वशी रौतेला है. फिल्म रिलीज से इसके गाने ‘दबिड़ी दिबिड़ी’ को लेकर विवाद रहा. फिल्म में बॉबी देओल विलेन हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस पैन इंडिया फिल्म ने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.