Last Updated:
UP Police Bharti 2025: यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी एक से एक जुगत भिडा रहे हैं, लेकिन जैसे ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है, हकीकत पता चल जाती है.
UP Police Bharti 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के दौरान एक से बढ़कर एक फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं. यूपी पुलिस की नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कोई अपना नाम बदलकर पुलिस भर्ती परीक्षा में हिस्सा ले रहा है, तो कोई अपनी जन्मतिथि बदलकर. जब सच्चाई का खुलासा हो रहा है, तो यूपी पुलिस की परीक्षा में शामिल अधिकारी भी चौंक जा रहे हैं. इस मामले में कई अभ्यर्थियों को गिरफ्तार तक किया जा चुका है. आइए आपको कुछ ऐसे ही मामलों के बारे में बताते हैं.
UP Police Bharti 2025 DV PST: महिला अभ्यर्थी हो गई अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. यहां पर पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दौरान एक महिला अभ्यर्थी को अरेस्ट कर लिया गया. असल में ऋचा सिंह नाम की इस अभ्यर्थी ने फर्जी दस्तावेजों का उपयोग किया था. इस महिला अभ्यर्थी ने जो प्रवेश पत्र दिखाया, उसमें दर्ज रोल नंबर फर्जी पाया गया. एडमिट कार्ड में दिया गया रोल नंबर महिला अभ्यर्थी का न होकर किसी दूसरे अभ्यर्थी का पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने महिला अभ्यर्थी ऋचा सिंह को रोडवेज बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया.
UP Police Bharti News: नाम बदलकर दी परीक्षा
एक मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है. यहां पर डीवी और पीएसटी परीक्षा के दौरान एक ऐसा अभ्यर्थी पाया गया जिसने अपना नाम बदलकर परीक्षा दी थी. उसका असली नाम अरविंद कुमार है, लेकिन उसने कॉन्स्टेबल की परीक्षा देने के लिए अपना नाम अभय सिंह कर लिया और इसी नाम के आधार पर वह यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल हुआ. जबकि वह पुराने नाम यानी अरविंद कुमार के नाम से वाराणसी में पीएसी के पद पर नियुक्त है. जब अधिकारियों को उसके फर्जीवाड़े का पता चला तो वे चौंक गए.
Sarkari Naukri: सुप्रीम कोर्ट में नौकरी का मौका, 80 हजार रुपए महीना मिलेगी सैलरी
UP Police Constable Vacancy: जन्मतिथि में हेरफेर
इसी तरह यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की डीवी व पीएसटी राउंड के दौरान गोरखपुर में एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया. इस अभ्यर्थी ने अपनी जन्मतिथि और नाम में बदलाव किया था. उसका असली नाम लवकुश कुमार है और जन्मतिथि 20 फरवरी 1993 है। इसे छिपाने के लिए उसने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लिया. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान सच्चाई सामने आ गई, जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
Aganwadi Bharti 2025: आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर की नौकरियां, 80 हजार महीने मिलेगी सैलरी
January 13, 2025, 12:26 IST