Last Updated:
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह की तबीयत बिगड़ते ही जा रही है. एक्टर की दोस्त ने उनकी हेल्थ अपडेट साझा करते हुए बताया कि उन्होंने 19 दिनों से खाना नहीं खाय़ा था.
नई दिल्ली. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा हर किसी के दिल में बसने वाले गुरुचरण सिंह की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. फिलहाल अस्पताल में भर्ती गुरुचरण सिंह की हालत बिगड़ती जा रही है. एक्टर की दोस्त भक्ति सोनी ने बताया कि उन्होंने 19 दिनों से कुछ खाया-पीया नहीं था और उनकी हालत में कोई सुधार भी नहीं है.
एक्टर की फ्रेंड भक्ति टाइम्स नाउ से कहती हैं, ‘उसने 19 दिनों से खाना नहीं खाया था और पानी भी नहीं पीया था. इसी वजह से वह बेहोश हो गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जब वह वापस आया, तो उसने काम पाने की कोशिश की, लेकिन उसे कुछ भी नहीं मिला. वह संन्यास लेना चाहता था’.
दोस्त ने जताई चिंता
वो आगे कहती हैं, ‘जब हमारी आखिरी बार फोन पर बात हुई थी, तब उन्होंने मुझसे कहा था, ‘मुझे 13 जनवरी या 14 जनवरी तक समझ आ जाएगा कि मैं इस धरती पर रहूंगा कि नहीं’ ये उनके शब्द थे. उनकी मां और पिताजी उनकी सेहत को लेकर बहुत चिंतित हैं, लेकिन गुरचरण किसी की बात नहीं सुन रहे हैं’.