आगरा. सर्दियों को देखते हुए आगरा नगर निगम एक अनूठी और सराहनीय पहल लेकर आगे आया है. अब आगरा में सड़कों पर इधर-उधर घूमने वाले कुत्ते (स्ट्रीट डॉग) बेघर नहीं रहेंगे. नगर निगम सर्दियों में आवारा कुत्तों को ठंड से बचाएगा. इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्क्रैप टायर से खूबसूरत और टिकाऊ स्लीपिंग बेड तैयार किए गए हैं. ये बेड न केवल कुत्तों को ठंड से राहत देंगे, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी मदद करेंगे.
इन जगहों पर रखे जाएंगे
ये स्लीपिंग बेड शहर में आवारा कुत्तों को सर्दी से बचाने के लिए 100 स्थानों पर लगाए जाएंगे. इनमें पार्क, खाली जमीन, बाजार और रिहायशी क्षेत्रों के कोने शामिल हैं. इन्हीं जगहों पर अक्सर आवारा कुत्तों का जमावड़ा होता है.
मिलेगी ऐसी सुविधा
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय यादव के अनुसार, स्क्रैप टायर को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह कुत्तों को सर्द जमीन से बचाने के अलावा उन्हें गर्मी प्रदान करेगा.
स्क्रैप टायर के अंदर नरम कपड़े और थर्मल सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद इन पर खूबसूरत पेंट किया गया है जो इन्हें बेहद आकर्षित बनाता है. दूसरा फायदा है वेस्ट टायर की रिसाइकिलिंग, जो पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है.
पशु प्रेमियों को ट्रेनिंग
डॉ. अजय का कहना है कि नगर निगम पशु प्रेमियों को स्लीपिंग बेड बनाने की ट्रेनिंग भी देगा. ऐसे लोगों की पूरी मदद की जाएगी. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय के अनुसार, कुत्तों को सर्दी से बचाने के लिए ये कम लागत में टिकाऊ समाधान है. ऐसे स्लीपिंग बेड को तैयार करने की लागत बेहद कम है. इससे नगर निगम को आर्थिक बचत हुई है.
Tags: Agra latest news, Agra news, Local18
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 14:40 IST