Last Updated:
UP Weather Alert: यूपी में बारिश के बाद एक बार फिर ठंड का कहर शुरू हुआ है. ऐसे में लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को यूपी का सबसे ठंडा जनपद कानपुर रहा. यहां का न्यूनतम तापमान…और पढ़ें
वाराणसी: यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रविवार को बारिश के बाद अब फिर यूपी में घने कोहरे की चादर तनी दिख रही है. गोरखपुर से मुजफ्फरनगर तक हर तरफ कहीं घना कोहरा तो कहीं मध्यम कोहरा सुबह के समय नजर आया. वहीं, अन्य जिलों में भी छिछला कोहरा देखने को मिला. बता दें कि मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया था.
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार जनवरी महीने में फिर से यूपी में मौसम करवट लेगा और दोबारा से यूपी में बारिश और बूंदाबांदी का दौर दिखेगा. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 15 और 16 जनवरी को यूपी के पश्चिम और पूर्वी हिस्सों में बारिश के छींटे पड़ेंगे. हालांकि इसके पहले 14 जनवरी को यूपी के अलग-अलग जिलों में सुबह या देर रात के समय घना कोहरा दिखाई दे सकता है.
शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
लखनऊ | 23.0/11.7 | 332 |
आगरा | 19.4/11.8 | 119 |
कानपुर | 22.2/5.4 | 104 |
मेरठ | 17.7/8.9 | 75 |
वाराणसी | 23.1/11.5 | 62 |
(नोट – यह आंकड़ा रविवार का है)
14 जनवरी से एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ
BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी समेत उत्तर भारत को 14 जनवरी से फिर एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर सकता है. हालांकि अगले 24 घंटे में यूपी के कई जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आ सकता है. वहीं, 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में थोड़ी कमी के आसार हैं.
कानपुर में सबसे ज्यादा ठंड
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को यूपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार यूपी के लखनऊ, मेरठ, आगरा और वाराणसी में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है. हालांकि अनुमान है आने वाले 48 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान में दोबारा से कमी आएगी.