बरेली में अब आप भी मुगलों के खाने का स्वाद ले सकते हैं. बरेली-लखनऊ-दिल्ली रोड पर बने ग्रीन फार्म रिजॉर्ट में खास सुविधा उपलब्ध है. यहां आपको रामनगर के होटलों का स्वाद मिलेगा और आलीशान सुविधाओं का आनंद भी ले सकेंगे. नए साल के जश्न के लिए यहां एक इवेंट भी आयोजित किया जा रहा है.
ग्रीन फार्म रिजॉर्ट के कमरों की यूएसपी यह है कि हर एक कमरा अन्य होटलों के दो कमरों के बराबर बड़ा और आलीशान है. यहां पर लोगों के मनोरंजन के लिए स्विमिंग पूल और नेचर का आनंद लेने के लिए हट्स भी बनाए गए हैं, जो वॉशरूम की सुविधा से लैस हैं. बोनफायर, फैमिली टाइम और कैंडल लाइट डिनर जैसी सुविधाएं भी यहां उपलब्ध हैं.
होटल के मालिक महेश ने दी प्रतिक्रिया
महेश होटल के मालिक ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उनके पास होटल का अच्छा खासा अनुभव है, जिसे उन्होंने इस रिजॉर्ट में भी लागू किया है. ग्रीन फार्म रिजॉर्ट में सभी तरह की आलीशान व्यवस्थाएं और सुविधाएं उपलब्ध हैं. उनकी बजट प्लानिंग अन्य रिजॉर्ट्स से अलग और बेहतर है.
क्या है ग्राहकों की राय ?
ग्रीन फार्म रिजॉर्ट में रुकने आए ग्राहकों ने बताया कि उन्हें यहां का मुगलई खाना बहुत स्वादिष्ट लगा और आलीशान सुविधाएं भी पसंद आईं. ग्राहकों ने यहां की कैटरिंग सर्विस और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी सराहा है.
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 23:47 IST