शाहजहांपुर में चोरों ने सुरंग बनाकर पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चुरा लिया.चोरों ने जिस जगह से पाइपलाइन गुजर रही थी, वहां पर एक प्लॉट किराए पर ले लिया था.
शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां अजीबोगरीब तरीके से चोरी का मामला प्रकाश में आया है. चोर इतने शातिर निकले की घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के भी सिर चकरा गए. चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने पहले किराए पर एक प्लाॉट लिया और फिर वहां से सुरंग बनाकर पास में मौजूद पेट्रोल पंप से तेल चुरा ले गए. यह घटना नेशनल हाईवे 48 पर बेलनी मार्ग के पास की है. पुलिस ने जब मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि चोरों ने किराए पर प्लॉट लेकर सुरंग बनाया और फिर इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में वॉल्व लगाकर क्रूड ऑयल चोरी कर लिया.
क्रूड ऑयल चोरी करने वाले आरोपियों ने प्लॉट के चारों तरफ सीमेंट ब्लॉक से एक ऊंची दीवार खड़ी कर रखी थी. किराए पर लिए गए प्लॉट में चोरों ने दो कमरे भी बनाए थे. एक कमरे के अंदर 8 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी सुरंग खोद रखी थी. सुरंग में वॉल्व लगाकर चोरों ने क्रूड ऑयल चोरी कर लिया. इसके बाद जैसे ही चोरी की भनक लगी तो पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तबतक चोर फरार हो चुके थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसओजी को सौंप दी है.
जयपुर एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने जानकारी दी. बेलनी मार्ग पर शाहजहांपुर निवासी कैलाश चंद के खेत पर इंडियन क्रूड ऑयल की पाइपलाइन जा रही थी, जो गुजरात से हरियाणा जा रही है. बाउंड्री हो रखे खेत को ऑयल चोरी माफियाओं ने कई दिनों पहले किराए पर लिया था. अधिकारियों को तेल की चोरी का शक 26 दिसंबर को तब हुआ जब पाइपलाइन में सप्लाई का प्रेशर कम हो गया. कंपनी अधिकारियों ने अपने स्तर पर जांच की तो शाहजहांपुर के प्लॉट से वॉल्व लगाकर ऑयल चोरी करने का पता चला.
FIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 07:36 IST