भारत का पड़ोसी देश चीन तिब्बत क्षेत्र ब्रह्मपुत्र नदी पर एक विशाल बांध का निर्माण करने जा रहा है। चीन की इस योजना को लेकर भारत भी पूरी तरह से सतर्क है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ये बयान दिया है। आपको बता दें कि हाल ही में चीन ने ये ऐलान किया है कि वह ब्रह्मपुत्र नदी पर दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने की योजना बना रहा है। ब्रह्मपुत्र नदी इसलिए भी अहम है क्योंकि ये नदी तिब्बत से निकलकर भारत होते हुए बांग्लादेश जाती है। यह दुनिया की 15वीं सबसे लंबी नदी है।
चीन की ओर से ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाने की घोषणा के बाद भारत की ओर से बयान जारी किया गया है। भारत ने कहा है कि वह इस मामले में अपने हितों की रक्षा के लिए निगरानी जारी रखेगा और आवश्यक कदम उठाएगा।