प्रयागराज. महाकुंभ को लेकर अखाड़ों की ओर से लगातार नगर प्रवेश, पेशवाई और धर्म ध्वजा की स्थापना की जा रही है. महाकुंभ में अखाड़े आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र होते हैं. सनातन धर्म की रक्षा के लिए आदि गुरु शंकराचार्य ने 13 अखाड़े की स्थापना की थी. जिसमें से साथ अखाड़े शैव यानी परंपरा के हैं. जबकि तीन अखाड़े वैष्णव, दो उदासीन और एक सिखों का अखाड़ा है. महाकुम्भ मेले अखाड़ों की ओर से धर्म ध्वजा स्थापित की जा रही है. इसी कड़ी में शैव परंपरा के श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में भी सोमवती अमावस्या के पावन मौके पर धर्म ध्वजा की स्थापना की गई.
त्रिवेणी मार्ग स्थित अखाड़ा नगर में निरंजनी अखाड़े की छावनी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ धर्म ध्वजा की पूजा अर्चना के बाद स्थापना की गई. हाइड्रा और चार अनियों की मदद से निरंजनी अखाड़े के नागा संन्यासियों ने धर्म ध्वजा स्थापित कराई. धर्म ध्वजा स्थापित होने के बाद अखाड़े के सभी कार्यक्रम शुरू हो जाते हैं. धर्म ध्वजा की स्थापना में निरंजनी अखाड़े के संत महात्माओं के साथ ही अन्य अखाड़ों के भी पदाधिकारियों ने भी शिरकत की.
निरंजनी अखाड़े की पेशवाई 4 जनवरी को निकाली जाएगी
हालांकि निरंजनी अखाड़े की परंपरा के मुताबिक धर्म ध्वजा स्थापना के कार्यक्रम में अखाड़े के महंत और श्री महंत शामिल नहीं होते हैं. अखाड़े में इष्ट देव की स्थापना और पूजा अर्चना के बाद ही अखाड़े के महंत और श्री महंतों के धर्म ध्वजा देखने की परंपरा है. निरंजनी अखाड़े के नागा संन्यासी और श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी के मुताबिक निरंजनी अखाड़े की पेशवाई 4 जनवरी को निकाली जाएगी. पेशवाई यानि महाकुंभ छावनी प्रवेश शोभायात्रा के बाद अखाड़े के संत महात्मा छावनी में आकर रहेंगे. उसके बाद अखाड़े के नागा संन्यासी छावनी में बनी कुटिया में धूनी रमायेंगे और यहीं पर श्रद्धालुओं और भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद देंगे.
निरंजनी अखाड़े के इष्ट देव हैं भगवान कार्तिकेय
हम आपको बता दें कि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी का मुख्यालय दारागंज प्रयागराज में स्थित है. निरंजनी अखाड़े के इष्ट देव भगवान कार्तिकेय हैं.अखाड़े की स्थापना वर्ष 904 में की गई थी. निरंजनी अखाड़े के 70 फ़ीसदी साधु संत पढ़े-लिखे माने जाते हैं. निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज हैं. जबकि निरंजनी अखाड़े के श्री महंत महंत रवींद्र पुरी अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष हैं.
Tags: Allahabad news, Kumbh Mela, Maha Kumbh Mela, Prayagraj Latest News, Prayagraj News
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 16:22 IST